चू–चू का मुरब्बा बना महागंठबंधन: डा अरुण
पटना : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा अरुण कुमार ने कहा है कि महागठबंधन बिहार में चू–चू का मुरब्बा बन कर रह गया है. महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर मुलायम सिंह यादव ने लोहिया, जेपी और कर्पूरी ठाकुर के गैर कांग्रेस बाद को जीवित रखा है. अवसरवादियों के गंठजोड़ से बाहर निकलकर […]
पटना : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा अरुण कुमार ने कहा है कि महागठबंधन बिहार में चू–चू का मुरब्बा बन कर रह गया है. महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर मुलायम सिंह यादव ने लोहिया, जेपी और कर्पूरी ठाकुर के गैर कांग्रेस बाद को जीवित रखा है.
अवसरवादियों के गंठजोड़ से बाहर निकलकर लोहिया, जेपी एवं कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों की रक्षा के लिए उन्हें बधाई दी है.
रघुनाथ झा के द्वारा राजद छोड़ने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि समता पार्टी के स्थापना काल के सदस्य रह चुके हैं.