मुकम्मल हल निकाल लिया जायेगा : शरद यादव
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव में कम सीटें दिये जाने से नाराज समाजवादी पार्टी द्वारा गंठबंधन से अलग होने की घोषणा के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष से बातचीत कर मुकम्मल हल निकाल लिया जायेगा. हमलोगों का गंठबंधन ठीक रहेगा. उनसे बातचीत कर मना लेंगे. सपा महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा […]
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव में कम सीटें दिये जाने से नाराज समाजवादी पार्टी द्वारा गंठबंधन से अलग होने की घोषणा के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष से बातचीत कर मुकम्मल हल निकाल लिया जायेगा. हमलोगों का गंठबंधन ठीक रहेगा. उनसे बातचीत कर मना लेंगे.
सपा महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा किये गये किसी भी तरह के कमेंट्स पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वह मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की बात करते हैं, तो यह गंठबंधन के हित में नहीं होगा. चूंकि उनका रामगोपाल यादव से वर्षों का संबंध है, उनसे बातचीत होती रहती है, तो फिर मीडिया के माध्यम से बात करना अच्छा नहीं रहेगा.
पिछले दिनों मुलायम सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात और रामगोपाल यादव की भाजपा अध्यक्ष अमति शाह के आवास पर हुई मुलाकात को महागंठबंधन से अलग होने के कारण को शरद ने खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की चर्चा करना उनके साथ अन्याय करने के समान है.