आज हो सकती है बिहार चुनाव की घोषणा

पटना : विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के लिए चुनाव आयोग में गुरुवार को भर दिन मंथन हुआ. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजस नायक, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी और आर लक्ष्मणन शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार आयोग की दिन भर चली बैठक में चुनाव की तिथि, सुरक्षा के प्रबंधन, चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 2:31 AM
पटना : विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के लिए चुनाव आयोग में गुरुवार को भर दिन मंथन हुआ. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजस नायक, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी और आर लक्ष्मणन शामिल थे.
मिली जानकारी के अनुसार आयोग की दिन भर चली बैठक में चुनाव की तिथि, सुरक्षा के प्रबंधन, चुनाव के दौरान पर्व-त्योहार और जिलों में हुई अब तक की तैयारी पर विमर्श किया गया. मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. यदि शुक्रवार को सारी औपचारिकता पूरी हुई, तो शनिवार को घोषणा अवश्य होगी.
इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगा.राजनीतिक दलों के खर्च पर चुनाव आयोग की सख्ती शुरू हो जायेगी. दूसरी ओर गुरुवार को 12 जिलों के डीएम के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वीसी कर चुनाव तैयारी का जायजा लिया. आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, प्रधान सचिव आरके श्रीवास्तव और राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने तैयारी का जायजा लिया.
जिलाधिकारियों को चुनाव कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्हें बताया गया कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी को हरहाल में एक सप्ताह में पूरा कर लेना होगा.

Next Article

Exit mobile version