जिला सहकारिता पदाधिकारी के घर छापा
आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की कार्रवाई पटना : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ब्यूरो ने जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा के घर पर छापेमारी की. वे वर्तमान में पटना में ही पदस्थापित हैं. दानापुर के दीघा स्थित नासरीगंज मिथिला कॉलोनी में देर शाम उनके घर पर निगरानी की […]
आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की कार्रवाई
पटना : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ब्यूरो ने जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा के घर पर छापेमारी की. वे वर्तमान में पटना में ही पदस्थापित हैं. दानापुर के दीघा स्थित नासरीगंज मिथिला कॉलोनी में देर शाम उनके घर पर निगरानी की टीम ने घंटों तलाशी ली. सर्च के दौरान टीम को सर्विस पीरियड में आय से अधिक संपत्ति जमा करने के पर्याप्त प्रमाण मिले हैं. इसके आधार पर निगरानी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल उन पर अवैध तरीके से कमाये 97,01,552 रुपये का मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि अभी इस मामले में जांच चल रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार, मिथिला कॉलोनी में करीब तीन कट्ठे में आलीशान तीन मंजिला मकान बना हुआ है. इसके अलावा आशियाना के रामनगरी मुहल्ले में एक तीन बीएचके का बड़ा फ्लैट, पटना में चार-पांच स्थानों पर जमीन के कागजात और दूसरे जिलों में भी कुछ जमीन के प्लॉट होने की सूचना मिली है. छापेमारी के दौरान 1.80 लाख नकद और कुछ जेवरात भी बरामद किये गये हैं.