पटना जंकशन उड़ाने की धमकी का मामला : नरकटियागंज के निरंजन ने किया था मैसेज
पटना/नरकटियागंज : पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भेजने के मामले में पटना पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर मोबाइल का लोकेशन पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में तलाशा है. मैसेज भेजने वाले की पहचान नरकटियागंज के पुरानी बाजार निवासी सह गोखुला स्टेट बैंक ग्राहक सेवा […]
पटना/नरकटियागंज : पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भेजने के मामले में पटना पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर मोबाइल का लोकेशन पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में तलाशा है. मैसेज भेजने वाले की पहचान नरकटियागंज के पुरानी बाजार निवासी सह गोखुला स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक निरंजन कुमार उर्फ बबलू के रूप में हुई.
पुलिस ने इस मामले में निरंजन के भाई व उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. जबकि अभी निरंजन पुलिस के हाथ नहीं लगा है. बेतिया एसपी विनय कुमार ने बताया कि पटना पुलिस की टीम आयी हुई है. पुरानी बाजार में छापेमारी की गयी है. इधर टीम में जीआरपी पटना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
चार घंटे में आता हूं सर
पुलिस सूत्रों की मानें तो धमकी का आरोपी निरंजन से लगातार मोबाइल पर पुलिस संपर्क में है. जब भी पुलिस अधिकारियों को निरंजन से बात हो रही है, तो वह कहता है कि बस,चार घंटे के अंदर आपके पास आ रहा हूं और फोन कट जाता है. हालांकि पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन पर भी पूरी नजर बनाये हुए है. इधर खबर लिखे जाने तक पटना रेल पुलिस नरकटियागंज में ही कैंप किये हुए है. साथ ही लगातार छापेमारी जारी है.
क्या है मामला
एसपी सिक्योरिटी के मोबाइल पर बुधवार को मोबाइल नंबर 9155630911 से एक एसएमएस आया. इसमें लिखा हुआ था कि पटना जंक्शन को बम से उड़ा दिया जायेगा, बचा सको तो बचा लो. इसके बाद पटना जंक्शन की सिक्यूरिटी बढ़ा दी गयी.
रेल पुलिस व पटना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी. इस दौरान यह पता चला कि जिस नंबर से मैसेज आया है उसका लोकेशन पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज का है. इसी आधार पर गुरुवार को नरकटियागंज में पटना पुलिस ने छापेमारी की.
निरंजन के पकड़े जाने पर होगा खुलासा
निरंजन के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. निरंजन ने एसएमएस क्यों किया, इसका खुलासा होना बाकी है. हालांकि पुलिस को उसके घरवालों व आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह सनकी है. वहीं निरजंन की अन्य गतिविधियों की पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक है, क्योंकि उसके पास बाइक है और वह उसे चलाता भी है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि उसके सिम से किसी दूसरे व्यक्ति ने तो कहीं एसएमएस तो नहीं कर दिया. जब तक निरंजन पकड़ाता नहीं है, सारी बातें अटकलों में ही रहेगी.
29 अगस्त को लिया गया है सिम
सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच में अब तक यह सामने आया है कि उसने 29 अगस्त को सिम लिया था और इसके बाद इसने दो सितंबर तक मात्र एक व्यक्ति को ही कॉल किया था. इसके अलावा उस सिम से 40 एसएमएस किये गये थे. सिम लेने के बाद वह केवल एसएमएस ही कर रहा था. खास बात यह है कि उसने मोतिहारी, बेतिया के एसपी के साथ ही स्पेशल ब्रांच के एक अन्य एसपी को भी एसएमएस किया था. इसके साथ ही कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी एसएमएस किया था. इन पुलिस पदाधिकारियों को भी संभवत: इसी तरह का धमकी भरा मैसेज किया गया था.
एक ही दिन में दो बार आया था मैसेज
निरंजन के मोबाइल से एसपी सुरक्षा को बुधवार की सुबह 6.36 बजे एसएमएस आया था. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी आइजी रेल अमित कुमार को दी, लेकिन इसके बाद 11 बजे फिर से उसी मोबाइल नंबर से पटना जंकशन को उड़ाने का एसएमएस आया था.