पटना : बेलगाम ट्रक ने 5 युवकों को रौंदा, 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी

दानापुर : थाना क्षेत्र के सेना इलाके में बीआरसी के एमटी के समीप शुक्रवार को बेलगाम ट्रक चालक ने मॉनिंग वॉक कर घर लौट रहे पांच युवकों को धक्का मार दिया़ जिससे घटनास्थल पर ही राजेश कुमार व मोहन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी़ जबकि निशांत, रवि रंजन व विनोद गंभीर रूप से जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 9:44 AM

दानापुर : थाना क्षेत्र के सेना इलाके में बीआरसी के एमटी के समीप शुक्रवार को बेलगाम ट्रक चालक ने मॉनिंग वॉक कर घर लौट रहे पांच युवकों को धक्का मार दिया़ जिससे घटनास्थल पर ही राजेश कुमार व मोहन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी़ जबकि निशांत, रवि रंजन व विनोद गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी रवि व विनोद की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इलाज के लिए उसे उन्हें राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया़ जख्मी निशांत को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया.

घटना के विरोध में मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजा और दौड़ने के लिए मैदान की मांग को लेकर दानापुर-मनेर राष्ट्रीय उच्च पथ को पीर बाबा मजार के पास सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया़ जाम के कारण आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ी़ सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक आवागमन बाधित रहा़ जाम स्थल सैन्य क्षेत्र होने के कारण भीड़ को समझाने गये सैन्य अधिकारी व जवानों को उतारना पड़ा़ आक्रोशित लोगों ने सेना के जवानों से झड़प हो गयी़ बाद में लोगों को शांत कराया गया़

डीएसपी कार्यालय से महज तीन किमी दूरी लगे जामस्थल पर पहुंचने में डीएसपी को दो घंटे लगा गया़ जाम कर रहे लोगों को एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी राजेश कुमार ने आश्वासन दिया कि सैन्य अधिकारी से पीर बाबा के पीछे मैदान में दौड़ने के लिए वार्ता किया जायेगा और मृतक के आश्रितों को तत्काल दस-दस हजार रूपये प्रदान किया गया़ तब जाकर सड़क जाम हटाया गया़ घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर में मातम पसरा गया़ मृतक के परिजनों के चीख-चित्कार कर उठ़े

Next Article

Exit mobile version