नीतीश ने PM मोदी को भेजे एक लाख DNA सैंपल की पहली खेप
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों से एकत्रित किये गये बिहारवासियों के नाखून व बाल के नमूने (डीएनए सैंपल) की पहली खेप जांच के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेज रहे हैं. पीएम मोदी को डीएनए सैंपल की पहली खेप भेजते हुए नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों से एकत्रित किये गये बिहारवासियों के नाखून व बाल के नमूने (डीएनए सैंपल) की पहली खेप जांच के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेज रहे हैं. पीएम मोदी को डीएनए सैंपल की पहली खेप भेजते हुए नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि इसके तहत एक लाख डीएनए सैंपल प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक पंद्रह लाख डीएनए सैंपल एकत्रित किया जा चुका है. जिसको बारी-बारी से पीएम के पास भेजा जायेगा. गौर हो कि पिछले कई दिनों से डीएनए के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार ने अपने हर भाषण में पीएम मोदी पर बिहार की जनता का अपमान बताकर राज्य भर से लोगों को अपने बाल और नाखून का डीएनए सैंपल देने का आह्वान किया था.
More than 15 lacs samples collected being sorted out. First lot of 1 lac will be dispatched today #शब्दवापसी pic.twitter.com/ycUq8Y1x3C
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 4, 2015
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में आयोजित एनडीए की परिवर्तन रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए में में गड़बड़ी की बात कह कर नीतीश पर निशाना साधा था. उसके बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी पूरे बिहार का अपमान है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से शब्दवापसी की मांग तेज करते हुए डीएनए सैंपल को एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार आज पीएम मोदी को बिहारी की जनता का डीएनए सैंपल जांच के लिए उनके पास भेज रहे है. इस टिप्पणी के विरोध में महागठबंधन की ओर से पिछले 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली का आयोजन भी किया गया था.