नीतीश का दावा, महागंठबंधन में फिर से शामिल होगी सपा
पटना: महागंठबंधन से सपा के अलग हो जाने के बाद मचे सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को दावा किया है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव इस मामले पर बातचीत कर रहे है और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि शरद यादव […]
पटना: महागंठबंधन से सपा के अलग हो जाने के बाद मचे सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को दावा किया है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव इस मामले पर बातचीत कर रहे है और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि शरद यादव एवं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बीच इस संबंध में पहले चरण की बातचीत संपन्न हो गयी है. इसके बाद दूसरे चरण की बातचीत के साथ ही महागंठबंधन में सपा को फिर से शामिल के लिये सहमति बन जायेगी.
गौर हो कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर नाराज सपा ने कल प्रेसवार्ता कर महागंठबंधन से अलग होने का फैसला सुनाया था. इसके बाद से ही महागंठबंधन में सियासी घमासान मच गया है. मुलायम सिंह को मनाने के प्रयास में जुटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही शरद यादव भी प्रयासरत है. इसी कड़ी में आज मुलायम सिंह एवं शरद यादव के बीच पहले दौर की बातचीत हुई. नीतीश कुमार ने एक समाचार चैनल को दिये अपने बयान के दौरान के कहा कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच दूसरे दौर की वार्ता होनी है. इसी के साथ सपा को फिर से महागंठबंधन में शामिल होने के लिए राजी कर लिया जायेगा.