मुलायम ऐसा कोई निर्णय न लें, जिससे उनको भी हो नुकसान : नीतीश

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागंठबंधन से अलग होकर सपा के अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने के निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुलायम सिंह इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लें जिससे उनको भी नुकसान हो. नीतीश कुमार ने कहा कि सपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 4:55 PM

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागंठबंधन से अलग होकर सपा के अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने के निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुलायम सिंह इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लें जिससे उनको भी नुकसान हो. नीतीश कुमार ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह से बातचीत जारी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव उनसे लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उनकी मुलायम सिंह यादव से बात हुई थी, तब उन्होंने ऐसी कोई बात नही कही थी. हम सभी यह मान कर चल रहे थे कि अगर सब दल मिल जाएंगे तो मुलायम सिंह यादव उसके अध्यक्ष होंगे. वैसे जहां तक उनकी समझ है, अभी अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

एक न्यूज चैनल की ओर से चुनाव पर आधारित कार्यक्र म के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर अभी कोई प्रतिक्रि या व्यक्त करना संभव नहीं है. अगर कोई गलतफहमी हुई है तो उसे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव देख रहे हैं. नीतीश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम एक दल बनाने के काम लगे थे, पर यह नहीं हुआ. विलय पर सपा के लोगों ने ही कह दिया था कि हम डेथ वारंट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग मुलायम की इज्जत करते है.

पीएम नरेंद्र मोदी से तल्ख रिश्तों के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि हमने किसी को नहीं छेड़ा है लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार आर्यभट्ट की धरती रही है और यहां के लोग पूरा हिसाब-किताब रखते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल कर सोशल मीडिया पर सक्रिय होने संबंधी सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि ब्लॉग और फेसबुक पर पहले से सक्रिय थे. हां, ट्वीटर पर नया-नया आया हूं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी बात उन तक पहुंचानी है. अब मोदी जी से क्या-क्या सीखे.

Next Article

Exit mobile version