बिहार : निषाद समुदाय के हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे
पटना : पटना का गांधी मैदान क्षेत्र आज कुछ समय के लिए रणक्षेत्र बन गया. प्रदर्शन कर रहे निषाद समुदाय और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थराव किये. जवाब में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले भी दागे. दरअसल निषाद समुदायों का प्रदर्शन […]
पटना : पटना का गांधी मैदान क्षेत्र आज कुछ समय के लिए रणक्षेत्र बन गया. प्रदर्शन कर रहे निषाद समुदाय और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थराव किये. जवाब में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले भी दागे.
दरअसल निषाद समुदायों का प्रदर्शन उस समय हिंसक रूप ले लिया जब उन्हें पुलिस ने गवर्नर हाउस जाने से रोका. प्रदर्शन कर रहे लोग अपनी मांगों को लेकर गवर्नर हाउस जाने पर अड़े हुए थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस के उपर पत्थराव शुरू कर दी. पुलिस ने काफी देर तक लोगों को संभालने की कोशिश की. बाद में लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दी. इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये.
गौरतलब हो कि निषाद समुदाय 17 उपजातियों को अनुसुचित जाती, अनुसुचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. गांधी मैदान पर प्रदर्शन के बाद लगभग 10 हजार लोगों की भीड़ गवर्नर हाउस की ओर बढ़ने लगी और पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई. इधर बताया जा रहा है कि गांधी मैदान इलाके को प्रतिबंधित इलाका घोषित किया गया है. यहां केवल एक दिन के लिए प्रदर्शन करने की छुट दी गयी है.
* रामविलास ने की लाटीचार्ज की घोर निंदा
लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज की घटना को निंदनिय बताया. उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा निषाद रैली में लाठी चार्ज करना सरासर गलत है.