16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठोर ही बने रहे मुलायम, लालू-शरद ने समझाने का किया प्रयास

नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह के आवास पर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों नेताओं को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है.तकरीबन दो घंटे से ज्यादा समय तक दोनों नेताओं ने मुलायम को समझाने की कोशिश की कि उनके […]

नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह के आवास पर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों नेताओं को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है.तकरीबन दो घंटे से ज्यादा समय तक दोनों नेताओं ने मुलायम को समझाने की कोशिश की कि उनके फैसले से देश में अच्छा संदेश नहीं जायेगा, लेकिन मुलायम अब तक नहीं माने हैं.
सूत्र बता रहे हैं कि महागंठबंधन से अलग होने में सिर्फ सीटों का ही मामला नहीं है. सपा के अंदर भी गंठबंधन को लेकर एक राय अब तक नहीं बन पायी है. पार्टी के कई नेता महागंठबंधन में शामिल होने को लेकर विरोध जता चुके हैं. इसीलिए मुलायम सिंह के लिए भी कोई फैसला लेना इतना आसान नहीं है.
हालांकि मुलायम सिंह के साथ बैठक के बाद शरद यादव और लालू प्रसाद ने कहा कि यह गंठबंधन जारी रहेगा, लेकिन मुलालय इसकी तस्दीक करने के लिए साथ मौजूद नहीं थे. शरद यादव ने पत्रकारों से कहा कि हमारा गंठबंधन आज भी है और आगे भी रहेगा.
मुलायम सिंह ने ही सभी लोगों को एक मंच पर इकट्ठा किया है और उसे आगे बढ़ाने का एक ही मौका है बिहार चुनाव. यह पूछे जाने पर कि क्या मुलायम सिंह की पार्टी के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने पर भी कोई बात हुई है, उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर कोई मामला नहीं है.
कुछ अंदरूनी बातें हैं, जिसे अखबारों में नहीं बताया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि सब कुछ ठीक हो जायेगा. वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि अभी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. किन्हीं कारणों से आहत होकर समाजवादी पार्टी ने जनता परिवार से अलग होकर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हमलोग मुलायम सिंह से मिले हैं. मुलायम सिंह जी हमलोगों के अभिभावक हैं.
जनता परिवार के इकट्ठा करने में इनका बहुत बड़ा योगदान है. यह सिर्फ बिहार का चुनाव नहीं है, बल्कि देश का चुनाव है. सारे देश की नजर बिहार चुनाव पर लगी है. सांप्रदायिकता को खत्म करना ही हमलोगों के एजेंडा में है. हमारे दो सौ सीटें भी समाजवादी पार्टी की ही हैं. भाजपा देश को धोखा दे रही है.
नेताजी को हमलोगों ने कहा है कि अब सारी जिम्मेदारी आपकी है, क्योंकि सांप्रदायिकता देश के लिए खतरा है और इससे निबटने की जिम्मेदारी सभी की है. कोई बात होगी, तो हमलोग मिल-बैठ कर इसका हल निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि बात जारी है, जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें