सभी मेडिकल कॉलेजों में इंडोर मरीजों को मिलेगा ड्रेस
पटना : सरकारी अस्पतालों में भरती मरीजों को अब ड्रेस मिलेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अधीक्षक से इंडोर मरीजों का ब्योरा मांगा है. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर यह योजना पूर्व में ही बनायी गयी थी, जिसकी शुरुआत पीएमसीएच से हुई, लेकिन एक माह में ही योजना बंद हो गयी. सूत्रों के मुताबिक उस […]
पटना : सरकारी अस्पतालों में भरती मरीजों को अब ड्रेस मिलेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अधीक्षक से इंडोर मरीजों का ब्योरा मांगा है. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर यह योजना पूर्व में ही बनायी गयी थी, जिसकी शुरुआत पीएमसीएच से हुई, लेकिन एक माह में ही योजना बंद हो गयी.
सूत्रों के मुताबिक उस वक्त योजना बंद होने का कारण यह था कि महिला, पुरुष व बच्चे सभी के लिए एक जैसा ही ड्रेस लाया गया थी, जिसे इंडोर महिलाओं ने पहनने से मना कर दिया था. हालांकि इस बार महिला व पुरुष के लिए अगल ड्रेस टेंडर किया जायेगा.
इस योजना का लाभ सबसे पहले इमरजेंसी में भरती मरीजों को मिलेगी. उसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जायेगा. लागू करने को लेकर फिलहाल विभाग ने एक अक्तूबर का समय निर्धारित किया है.
टेंडर करते समय हर मरीज के लिए दो ड्रेस खरीदे जायेंगे और हर दिन उनका कपड़ा साफ करने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज अलग से टेंडर करेगा. ड्रेस कोड लागू होने से अस्पताल में भरती मरीजों और बाहरी लोगों की पहचान हो सकेगी.