डीएनए सैंपल कलेक्शन के लिए जदयू की 56 टीमें रवाना

पटना : बिहार के लोगों के डीएनए सैंपल कलेक्शन के लिए जदयू की 56 टीम राज्य भर में रवाना की गयी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय से इन टीमों को रवाना किया. हर टीम में चार से पांच सदस्य हैं और ये जिलों व प्रखंडों में जायेंगे. वहां के जिलाध्यक्ष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 2:40 AM
पटना : बिहार के लोगों के डीएनए सैंपल कलेक्शन के लिए जदयू की 56 टीम राज्य भर में रवाना की गयी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय से इन टीमों को रवाना किया. हर टीम में चार से पांच सदस्य हैं और ये जिलों व प्रखंडों में जायेंगे. वहां के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे और प्रखंड स्तर तक घूमेंगे. यह टीम 10 दिनों तक वहां रहेगी और लोगों से डीएनए सैंपल (बाल व नाखून) देने की अपील करेंगे.
टीम नुक्कड़ सभाएं भी करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री के डीएनए पर उठाये गये सवाल को लोगों को बतायेंगे. ऐसा कर प्रधानमंत्री ने ना सिर्फ एक मुख्यमंत्री का अपमान किया है, बल्कि पूरे बिहार के लोगों को अपमानित किया है. इसमें कोई खराबी नहीं है. उधर, शनिवार को भी एक लाख बिहार के लोगों के डीएनए सैंपल को प्रधानमंत्री को भेजा गया.
जदयू कार्यालय से पदयात्रा निकाली गयी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने इसे रवाना किया. पद यात्रा में आयकर गोलंबर, कोतवाली, बुद्ध मार्ग होते हुए जदयू के नेता-कार्यकर्ता जीपीओ पहुंचे और वहां सात रेसकोर्स, नयी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पते पर डीएनए सैंपल के कार्टून को रजिस्ट्री की.
पद यात्रा के दौरान जदयू नेता व कार्यकर्ताओं ने बिहार की विभूतियों का प्ले कार्ड व पोस्टर लिये हुए थे. सभी प्रधानमंत्री से शब्द वापसी की मांग कर रहे थे.
पदयात्रा का नेतृत्व राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह ने नेतृत्व किया.उनके साथ-साथ युवा जदयू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version