सुल्तानगंज-आगवानी घाट पुल के लिए नाबार्ड से मिलेगा लोन

पटना. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि गंगा नदी में सुल्तानगंज-आगवानी घाट पुल निर्माण के लिए नाबार्ड से लोन मिलेगा. नाबार्ड ने इसकी स्वीकृति दी है. पुल सहित एप्रोच पथ के निर्माण पर कुल 1286 करोड़ खर्च होगा. इसमें केवल पुल के निर्माण में 681 करोड़ खर्च होगा. केवल पुल के निर्माण पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 3:03 AM
पटना. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि गंगा नदी में सुल्तानगंज-आगवानी घाट पुल निर्माण के लिए नाबार्ड से लोन मिलेगा. नाबार्ड ने इसकी स्वीकृति दी है. पुल सहित एप्रोच पथ के निर्माण पर कुल 1286 करोड़ खर्च होगा. इसमें केवल पुल के निर्माण में 681 करोड़ खर्च होगा. केवल पुल के निर्माण पर हानेवाले खर्च 681 करोड़ में नाबार्ड 60 फीसदी लोन अर्थात् 408 करोड़ मिलेगा.
शेष राशि बिहार सरकार खुद खर्च करेगी. इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
ज्ञात हो कि सुल्तानगंज-आगवानी के बीच 3170 मीटर लंबा फोर लेन पुल का निर्माण हो रहा है. केबल स्ट्रेच की तकनीक से बनने वाला यह पुल वर्ल्ड क्लास का होगा. पुल पर ट्रैफिक सस्टिम की मॉनिटरिंग के लिए इंटेलिजेन्ट ट्रैफिक सस्टिम(आइटीएस) लगेगा.
डॉल्फिन की करतब देखने के लिए पुल के नीचे डॉल्फिन ऑवजरवेटरी बनेगा. पुल के निर्माण में साढ़े चार साल लगेगा. पुल बनानेवाली एजेंसी पुल के दोनों ओर 21 किलोमीटर एप्रोच रोड बनायेगी. पुल निर्माण होने के बाद उस पर आवाजाही शुरू होने पर बिहार सरकार टॉल टैक्स वसूल करेगी.

Next Article

Exit mobile version