11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला-बलान ने दी राहत, बागमती कोसी में उफान जारी

पटना : पिछले पांच दिनों से दरभंगा-झंझारपुर में खतरे के निशान से 125 सेंटी मीटर ऊपर बह रही कमला-बलान ने शनिवार को राहत दी है, किंतु खगडि़या में कोसी और मुजफ्फरपुर में बागमती उफान पर है. कमला-बलान खतरे के निशान से मात्र दो सेंटी मीटर ऊपर बह रही है, किंतु कोसी खतरे के निशान से […]

पटना : पिछले पांच दिनों से दरभंगा-झंझारपुर में खतरे के निशान से 125 सेंटी मीटर ऊपर बह रही कमला-बलान ने शनिवार को राहत दी है, किंतु खगडि़या में कोसी और मुजफ्फरपुर में बागमती उफान पर है. कमला-बलान खतरे के निशान से मात्र दो सेंटी मीटर ऊपर बह रही है, किंतु कोसी खतरे के निशान से 108 और बागमती 68 सेंटी मीटर ऊपर बह रही है. शनिवार को रोसड़ा में बूढ़ी गंडक भी खतरे के निशान से 40 सेंटी मीटर ऊपर बह रही थी. समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान के पास पहुंच गयी है. बूढ़ी गंडक के अलावा महानंदा भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
पूर्णिया में महानंदा 18, जबकि कटिहार में खतरे के निशान से 32 सेंटी मीटर ऊपर बह रही है. केंद्रीय जल आयोग ने अगले 24 घंटे में सभी नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने के संकेत दिये हैं. शनिवार को सबसे कम बारिश होने के कारण नदियों के जल स्तर में बड़ी वृद्धि नहीं हुई है. सबसे अधिक बारिश पूर्णिया में, जबकि सबसे कम खगडि़या में हुई है. पूर्णिया में 16.4, जबकि खगडि़या में 1.1 मिली मीटर ही बारिश हुई. अगले 24 घंटे में यदि घनघोर बारिश हुई, तो गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा और कमला-बलान के जल स्तर में और वृद्धि होगी.
लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच की मांग
पटना. बिहार राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से मांग किया है कि निषाद समाज पर हुए लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच कराया जाये. उन्होंने कहा कि निषाद समाज शुक्रवार को अनुसूचित जाति/जनजाित की जायज मांग को लेकर रैली निकाला था. इन आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर महिला-पुरुष को जख्मी कर दिया था, जो निंदनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें