कान्हा की मौत पर अस्पताल में हंगामा
कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड की घटना पटना : कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड में एक निजी अस्पताल में दो साल के बच्चे कान्हा की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर न किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. हालांकि हंगामा के बाद अस्पताल प्रशासन […]
कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड की घटना
पटना : कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड में एक निजी अस्पताल में दो साल के बच्चे कान्हा की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर न किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. हालांकि हंगामा के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी और फिर कदमकुआं, पीरबहोर थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
बताया जाता है कि दो दिन पहले हनुमान नगर का रहनेवाला दो साल के कान्हा को वायरल इंसेफलाइटिस बीमारी के कारण भरती कराया गया था. इसके पूर्व उसका इलाज डाॅ विनोद सिंह के यहां चल रहा था, लेकिन वहां स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो गुरुवार को रात में आर्य कुमार रोड में स्थित निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी.
इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. इधर इस मामले में देर रात तक कदमकुआं थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी थी.
परिजनों ने लगाया आरोप
बच्चे के पिता का नाम राहुल रंजन है और वे छत्तीसगढ़ में आयरन एंड स्टील कंपनी में कार्यरत हैं. बच्चे का परिवार हनुमान नगर में हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं. घटना के संबंध में बच्चे के चाचा करण कुमार ने बताया कि वे लोग बार-बार अस्पताल प्रशासन को रेफर करने के लिए कह रहे थे, लेकिन वे लोग ठीक होने का दावा कर टालमटोल कर रहे थे.
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके परिजनों की एडमिट करने के दौरान ही यह जानकारी दे दी गयी थी कि उसकी हालत गंभीर है. वे कुछ भी निर्णय ले सकते हैं, लेकिन उन लोगों की इच्छा के बाद ही एडमिट कराया गया था.