दो दुकानों से हजारों की चोरी, कैमरे में कैद चोर
पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में मनोहर मंदिर के पास स्थित दो कपड़ा दुकानों से चोरों ने हजारों नकद व कीमती कपड़े चुरा लिये. चोरों ने इस घटना को शुक्रवार की देर रात अंजाम दिया. यह घटना चरणजीत गारमेंट व उस दुकान के बगल में ही स्थित रेडिमेड गारमेंट में घटित हुई. चरणजीत गारमेंट […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में मनोहर मंदिर के पास स्थित दो कपड़ा दुकानों से चोरों ने हजारों नकद व कीमती कपड़े चुरा लिये. चोरों ने इस घटना को शुक्रवार की देर रात अंजाम दिया. यह घटना चरणजीत गारमेंट व उस दुकान के बगल में ही स्थित रेडिमेड गारमेंट में घटित हुई. चरणजीत गारमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तसवीर भी कैद हो गयी है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.
दुकानदार चरणजीत सिंह ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की देर शाम अपनी-अपनी दुकान को बंद कर घर चले गये थे. सुबह में उन्हें जानकारी मिली कि दुकान के शटर के सारे ताले टूटे हुए हैं. इसके बाद वे वहां पहुंचे, तो पाया कि दुकान के अंदर से कपड़ा व गल्ले से हजारों रुपये गायब हैं.
रात्रि गश्ती की खुली पोल : इस चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल दी. सबसे बड़ी बात कि दोनों दुकानें चितकोहरा में सड़क के किनारे ही हैं, लेकिन चोरी करते हुए किसी ने नहीं देखा.
यहां तक कि पुलिस को भी पता नहीं चला. लोगों की मानें तो यदि पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग होती, तो शायद चोर पकड़े जाने के डर से घटना कोअंजाम देने से बचते. पुलिस गश्ती नहीं होने की वजह से ही चोर आसानी से घटना को अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि चोरों ने बेखौफ होकर दुकान में तीन-चार तालों को तोड़ दिया, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी.