अश्लील फोटो फेसबुक पर डाला, शादी टूटी
पीड़िता ने मानसिक अवसाद से नौकरी छोड़ी आरोपित पीड़िता का मौसेरा भाई कोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज बाढ़ : नगर के मीर मुहल्ला निवासी एमबीए पास युवती का अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने और जबरन विवाह करने की कोशिश के आरोप में मुख्य आरोपित नसीम अहमद सहित छह लोगों के खिलाफ बाढ़ थाने […]
पीड़िता ने मानसिक अवसाद से नौकरी छोड़ी
आरोपित पीड़िता का मौसेरा भाई
कोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज
बाढ़ : नगर के मीर मुहल्ला निवासी एमबीए पास युवती का अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने और जबरन विवाह करने की कोशिश के आरोप में मुख्य आरोपित नसीम अहमद सहित छह लोगों के खिलाफ बाढ़ थाने में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़िता मानसिक अवसाद के कारण निजी कंपनी की नौकरी भी छोड़ चुकी है. पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है.
नसीम पीड़िता का मौसेरा भाई है. जानकारी के अनुसार पीड़िता से रिश्ते का नाजाय फायदा उठा कर सुपौल निवासी मौसेरे भाई नसीम अहमद ने मोबाइल में कई अवस्थाओं उसकी फोटो खींच ली और उन तस्वीरों को कंप्यूटर से भद्दे रूप में तैयार कर धमकी दी. नसीम पीड़िता से जबरन शादी रचाने की धमकी दे रहा था. इनकार करने पर एसिड अटैक की बात कह कर उसे भयक्रांत कर दिया.
इसी बीच अश्लील फोटो को आरोपित ने सोशल साइट पर अपलोड कर दिया, जिसके कारण पीड़िता की शादी टूट गयी. पीड़िता का आरोप है कि नसीम मेरी शादी के फर्जी सर्टिफिकेट, नोटरी के पास जाली हस्ताक्षर कर बना लिये और उसे जबरन अपनी पत्नी घोषित कर दिया . पुलिस मामले की जांच कर रही है.