पहल :पांच जगहों पर बोरिंग जनता को समर्पित, वार्ड 63 में मिनी बोरिंग बुझायेगी प्यास
पटना सिटी: जलापूर्ति पंप विहिन वार्ड संख्या 63 में पीने के पानी की किचकिच से जिनकी सुबह आरंभ होती थी. अब ऐसे लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि वार्ड पार्षद ने पहल कर पांच जगहों पर मिनी बोरिंग करायी और पाइप लाइन बिछा कर गलियों में पानी पहुंचाने का काम आरंभ किया है. रविवार को पार्षद […]
पटना सिटी: जलापूर्ति पंप विहिन वार्ड संख्या 63 में पीने के पानी की किचकिच से जिनकी सुबह आरंभ होती थी. अब ऐसे लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि वार्ड पार्षद ने पहल कर पांच जगहों पर मिनी बोरिंग करायी और पाइप लाइन बिछा कर गलियों में पानी पहुंचाने का काम आरंभ किया है. रविवार को पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पांचों मिनी बोरिंग का उद्घाटन नागरिकों के हाथों कराया गया.
पत्थर गली में करायी गयी बोरिंग का उद्घाटन लल्लू लाल दास, नून के चौराहा में कांग्रेस नेता हनीफ शेख व लाला प्रकाश , हजारी मुहल्ला में डॉ सुरेंद्र यादव, नीम तल में प्रभात वर्मा, मो शमीम व हरिनाथ और फसाहत के मैदान में लड्डन व सुबोध पोद्दार ने किया. कार्यक्रम में राजद के प्रदेश महासचिव डॉ एकबाल अहमद, संतोष पासवान, इंद्रदेव प्रसाद मन्ना, कन्हाई यादव, सुबोध कुमार, राजकुमार सिंह, राम प्रवेश पासवान, दीपक कुमार,मो शमी समेत आदि उपस्थित थे.
मौके पर पार्षद ने कहा कि वे संघर्ष कर वार्ड में बोरिंग कराने के लिए कार्य करेंगे. बताते चलें कि बोरिंग विहिन वार्ड में वर्षों से घरों के नलों में पानी नहीं आता था क्योंकि कश्मीरी कोठी स्थित जलापूर्ति पंप पानी उलीचने में विफल है. वहीं, मोगलपुरा पुलिस चौकी बोरिंग बंद है. इस वजह से करीब एक दर्जन से अधिक मोहल्ले में रहनेवालों को नींद खुलने के साथ पीने के पानी के लिए इस मोहल्ले से उस मोहल्ले का चक्कर लगाना पड़ता था.
सड़क, नाला व स्नानघर का उद्घाटन
वार्ड संख्या 65 के बिजली ऑफिस गली में दो स्नानघर, नाला व सड़क का निर्माण कार्य पटना नगर निगम द्वारा कराया गया. उद्घाटन पार्षद तरुणा राय ने रविवार को किया. पार्षद ने कहा कि वार्ड में विकास कार्य को और तेजी से कराया जायेगा. वह अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के िलए सदैव प्रयासरत रहती हैं. कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश राय, फेकन साव, जीतेंद्र सिंह, चंदन कुमार, मोहित, खुर्शीद, संगीता कुमारी, गणेश प्रसाद मिश्र व संतोष ठाकुर के अलावा वार्ड के कई लोग मौजूद थे.