चुनाव की घोषणा कभी भी, कमिश्नर, डीएम व एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आज
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व चुनाव आयोग चुनाव तैयारी की अंतिम रूप से जायजा लेगा. चुनाव की सभी तैयारी से संतुष्ट होने के साथ ही आयोग किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा कर देगा. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सभी जिलों के डीएम, एसपी और सभी प्रमंडलीय आयुक्त होंगे. चुनाव आयोग के अधिकारी मतदान […]
चुनाव आयोग के अधिकारी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, मतदाता सूची, चुनाव पूर्व प्रशिक्षण, इवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और मतदान कराने के लिए सुरक्षा की योजना को लेकर जिलों में तैयारी कीजानकारी ली जायेगी.
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में इवीएम और वीवीपैट की कमी को पूरा करने के लिए सोमवार को ही असम के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ भी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग किया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव आयोग के स्तर पर तैयारी की जायजा लेने के बाद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके लिए आयोग बिहार के निर्वाचन पदाधिाकारियों के साथ दिल्ली में बैठक कर चुकी है. आयोग बिहार में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा सहित अन्य विंदुओं पर गृह मंत्रायलय से भी विमर्श का काम किया जा चुका है.