तारिक अनवर ने कहा, थर्ड फ्रंट की तैयारी में NCP

कटिहार: राकांपा की रविवार को हुई चुनाव चिंतन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव में अभी भी सभी विकल्प खुले हैं.एनसीपी व सपा के साथ जिस तरह महागंठबंधन के नेताओं ने अपमानित किया है. चुनाव में अपमान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. महागंठबंधन से अलग होने के बाद उनके पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 7:46 AM
कटिहार: राकांपा की रविवार को हुई चुनाव चिंतन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव में अभी भी सभी विकल्प खुले हैं.एनसीपी व सपा के साथ जिस तरह महागंठबंधन के नेताओं ने अपमानित किया है. चुनाव में अपमान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. महागंठबंधन से अलग होने के बाद उनके पास सभी विकल्प खुले हुए हैं.

भाजपा को छोड़ समान विचारधारावाला किसी भी दल के साथ गंठबंधन पर विचार चल रहा है. बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने की भी कोशिश चल रही है. इस पर कई दलों से बातचीत हो रही है. पीएम मोदी व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की प्रतिस्पर्द्धा चल रही है. नीतीश को जनता ने 10 साल दिया. लेकिन आज भी बिहार की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version