OROP पर बोले एमजे अकबर, PM मोदी अपना हर वादा करते है पूरा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद एमजे अकबर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. एमजे अकबर ने कहा कि पीएम मोदी अपना हर वादा पूरा करते है. उन्होंने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 3:43 PM

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद एमजे अकबर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. एमजे अकबर ने कहा कि पीएम मोदी अपना हर वादा पूरा करते है. उन्होंने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूर्व की सरकार ने 42 साल से दबा कर रखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कम अवधि के अपने कार्यकाल में ही इसे पूरा कर दिया.

अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचे एमजे अकबर ने एक समाचार चैनल के साथ खास बातचीत में कहा कि भाजपा की नीयत पर जो लोग भी सवाल उठा रहे थे उन्हें अब पता चल गया है कि प्रधानमंत्री जो वादा करते है, उसे पूरा करने का इरादा भी रखते है. उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते पर चलते हुए एनडीए सरकार अपने हर वादे को आगे भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में पूर्व की सरकार ने जो काम 42 सालों में पूरा नहीं किया उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज सवा साल के भीतर के ही पूरा करते हुए पूर्व सैनिकों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है.

Next Article

Exit mobile version