13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन के बाद एनडीए में भी खटपट शुरू, जीतन राम मांझी ने साधा पासवान पर निशाना

पटना : महागंठबंधन में हुई टूट के बाद अब एनडीए में भी बिहार चुनाव से पहले दरार नजर आने लगी है. नीतीश कुमार की पार्टी से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोरचा) के संयोजक जीतन राम मांझी ने लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने […]

पटना : महागंठबंधन में हुई टूट के बाद अब एनडीए में भी बिहार चुनाव से पहले दरार नजर आने लगी है. नीतीश कुमार की पार्टी से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोरचा) के संयोजक जीतन राम मांझी ने लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह इतनी जल्दी पिछड़ों के और दलितों के नेता नहीं हो सकते, उन्हें जवाब देना होगा कि उन्होंने उनके लिए किया क्या है. अपने कार्यकाल में वो कहां थे.

जीतन राम मांझी ने रामविलास पासवान पर वंशवाद का भी आरोप लगाते हुए कहा कि आप देख लीजिए कौन लोग उनकी पार्टी में नेता है. बेटा है, भाईहै.वह वंशवाद को बढ़ावा देरहे हैं. मांझी ने कहा, बड़े आदमी को झुक कर रहना चाहिए, जबतक वह झुके हुए हैं तबतक ठीक है लेकिन जिस दिन वह टेटगा जैसे सीधे हो जायेंगे तो देखना होगा किक्या करें.
दलित और पिछड़ा वर्ग बेवकूफ नहीं है. वह देखता है कि किसने क्या किया है. हम काफी वक्त में उन्हें साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं, हमारी कोशिश है कि दलित और पिछड़ा वर्ग विकास करें. उनका भी काम लोग देख रहे हैं. उसी आधार पर वो लोग फैसला करेंगे.
जीतन राम मांझी का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिंतन और मनन जारी है. सीट बंटवारे को लेकर भी जीतन राम मांझी ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी थी और कहा था कि वो कम सीटों पर समझौता नहीं करेंगे. जीतन राम मांझी के एनडीए में आने पर लोजपा अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह अभी ट्रायल बेसिस पर हैं. रामविलासके इस बयान पर जीतन राम मांझी भी नाराज थे.मांझी का यह पासवान के उसी बयान का जवाब माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें