दशहरे के दौरान 137 बाइकर्स पकड़े गये

पटना: दशहरा पर लहेरिया बाइकर्स पर पुलिस की विशेष नजर रही. एंटी रेस ड्राइविंग सेल के पदाधिकारियों ने दशहरा पर विशेष अभियान चलाया. साथ ही स्थानीय थाना स्तर पर भी कार्रवाई. जब्त वाहनों को मंगलवार को छोड़ा गया. पुलिस का यह अभियान महीने से जारी है और इलाका बदल-बदल कर एंटी रेस ड्राइविंग सेल अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 7:17 AM

पटना: दशहरा पर लहेरिया बाइकर्स पर पुलिस की विशेष नजर रही. एंटी रेस ड्राइविंग सेल के पदाधिकारियों ने दशहरा पर विशेष अभियान चलाया. साथ ही स्थानीय थाना स्तर पर भी कार्रवाई. जब्त वाहनों को मंगलवार को छोड़ा गया. पुलिस का यह अभियान महीने से जारी है और इलाका बदल-बदल कर एंटी रेस ड्राइविंग सेल अभियान चलाती है.

पूजा में पुलिस ने 137 बाइकर्स को पकड़ा. इनसे जुर्माना भी वसूला गया. लहेरिया कट बाइकर्स इतनी तेज रफ्तार से बाइक को चलाते हैं कि उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती है.

पलक झपकते ही ये पुलिस को चकमा देकर काफी दूर निकल जाते हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अब नायाब तरीका निकाला है. क्यू मोबाइल के कई युवा सिपाहियों को इनके पीछे लगाया जाता है. क्यू मोबाइल के चालक इन्हें खदेड़ कर पकड़ते हैं. इन्हें पकड़ने के दौरान कई सिपाही बाइक से गिर कर घायल भी हो चुके हैं.

कदमकुआं थाने में तैनात सिपाही यासीन ने बताया कि कुछ दिनों पहले लहेरिया कट बाइक पर सवार तीन लफंगों को पकड़ने में उसे पसीने छूट गये. करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ही लफंगे हाथ आये. इस दौरान वह कई बार गिरते-गिरते बचा.

Next Article

Exit mobile version