पटना. जदयू ने सोमवार को बिहार के एक लाख लोगों के डीएनए के सैंपल (बाल-नाखून) की तीसरी खेप डाक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, मालती सिंह, प्रतिभा सिंह, रेणुका कुशवाहा व पटना महानगर महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी आिद थे.