पिअजवा अनार हो गईल बा.. : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन व महंगाई को लेकर अपनी शैली में सवाल किया है. सोमवार को इसको लेकर अपने फेसबुक व ट्वीटर पर ताजा पोस्ट डाला है. उसमें लिखा है मोदी के तथाकथित अच्छे दिनों में मंहगायी से गरीबों के पेट दिन-प्रतिदिन पिचक रहे हैं. उधर […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन व महंगाई को लेकर अपनी शैली में सवाल किया है. सोमवार को इसको लेकर अपने फेसबुक व ट्वीटर पर ताजा पोस्ट डाला है. उसमें लिखा है मोदी के तथाकथित अच्छे दिनों में मंहगायी से गरीबों के पेट दिन-प्रतिदिन पिचक रहे हैं.
उधर बीजेपी वालों का पेट फूल रहा है. महंगायी का आलम यह है कि पिअजवा अनार हो गईल बा…लालू प्रसाद ने आगे लिखा है – मोदीजी से आग्रह है कि आरएसएस के दवाब को दरकिनार करते हुए एफटीआइआइ के छात्रों की मांग मान लीजिये. छात्रों और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करिये.