पिअजवा अनार हो गईल बा.. : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन व महंगाई को लेकर अपनी शैली में सवाल किया है. सोमवार को इसको लेकर अपने फेसबुक व ट्वीटर पर ताजा पोस्ट डाला है. उसमें लिखा है मोदी के तथाकथित अच्छे दिनों में मंहगायी से गरीबों के पेट दिन-प्रतिदिन पिचक रहे हैं. उधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 5:51 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन व महंगाई को लेकर अपनी शैली में सवाल किया है. सोमवार को इसको लेकर अपने फेसबुक व ट्वीटर पर ताजा पोस्ट डाला है. उसमें लिखा है मोदी के तथाकथित अच्छे दिनों में मंहगायी से गरीबों के पेट दिन-प्रतिदिन पिचक रहे हैं.
उधर बीजेपी वालों का पेट फूल रहा है. महंगायी का आलम यह है कि पिअजवा अनार हो गईल बा…लालू प्रसाद ने आगे लिखा है – मोदीजी से आग्रह है कि आरएसएस के दवाब को दरकिनार करते हुए एफटीआइआइ के छात्रों की मांग मान लीजिये. छात्रों और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करिये.

Next Article

Exit mobile version