टिकट की लगने लगी दौड़
जदयू : नीतीश आवास सुबह से ही लगे रहे लाइन में पटना : चुनाव में जदयू 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन वो 100 सीटे कौन-कौन सी होगी इसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है. बावजूद इसके जदयू में लगभग सभी 243 सीटों के लिए टिकटार्थियों की भीड़ सात सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री […]
जदयू : नीतीश आवास
सुबह से ही लगे रहे लाइन में
पटना : चुनाव में जदयू 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन वो 100 सीटे कौन-कौन सी होगी इसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है. बावजूद इसके जदयू में लगभग सभी 243 सीटों के लिए टिकटार्थियों की भीड़ सात सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देखी जा रही है. सोमवार को तो सात सर्कुलर रोज का नजारा देखते ही बनता था.
टिकट के लिए जदयू के नेता-कार्यकर्ता इतनी ज्यादा संख्या में पहुंचे गये कि उन्हें कतार में लगा कर गेट के बाहर ही खड़ा कर दिया गया. जब अंदर बैठने के लिए सीटें खाली हुईं, तो उन्हें प्रवेश मिल सका. मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं से मिलने का समय निर्धारित किया था. तीन चरणों में उन्होंने लोगों से मुलाकात की.
देर शाम तक चली बैठकों के दौर में सभी ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री को अपनी बात कही. किसी ने क्षेत्र के विधायक की शिकायत की, तो किसी ने उनकी जगह दूसरे प्रत्याशी को देने, तो कई ने खुद अपनी ही उम्मीदवारी का दावा पेश किया. कई ने अपने बायोडाटा भी सीएम आवास में जमा करवा दिये हैं. सीएम ने नेता-कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि जदयू राजद-कांग्रेस के साथ महागंठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. इसमें जदयू के खाते में 100 सीटें आयी हैं. जदयू इसी में अपने प्रत्याशी उतारेगी.
फिलहाल किन-किन सीटों पर महागंठबंधन के दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे यह अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. तीनों दल आपस में बैठ कर इस पर फैसला करेगी. इसके बाद उन सीटों पर प्रत्याशी उतारा जायेगा. विधानसभा में जदयू के 118 विधायक थे, लेकिन 100 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की वजह से कई विधायकों की सीटें भी कटने की संभावना है. इसलिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सब्र करें अौर अपने-अपने क्षेत्रों में महागंठबंधन के प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से लगे रहें.
भाजपा : मोदी आवास
अबतक 3000 बायोडाटा जमा
पटना : सीट 243, हिस्सेदारी करीब 170 के आसपास और टिकट के दावेदार तीन हजार से अधिक. यह हाल है प्रदेश भाजपा का, जहां विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए दावेदारों की फौज आधा दर्जन नेताओं के यहां रोज दस्तक दे रहे हैं.
टिकटार्थियों की सबसे अधिक भीड़ सुशील कुमार मोदी के आवास पोलो रोड पर लग रही है. अपना बायोडॉटा देनेवाला हर व्यक्ति नेताओं से टिकट की गारंटी चाहता है. सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिन भर टिकटार्थियों से घिरे रहे. हालांकि पिछले दो माह से लोग अपना बायोडॉटा जमा कर रहे हैं, लेकिन इसकी रफ्तार में कोई कमी नहीं आयी है.
अबतक तीन हजार से अधिक लोग अपना बायोडाटा जमा करा चुके हैं. अधिकतर लोग तो पांच से छह नेताओं को अपना बायोडाटा दे चुके हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के अलावा बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र जी़ सहित केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी सहित अन्य कई नेताओं के यहां भी लोग टिकट के लिए अपनी अरजी लगा रहे हैं.
कई टिकटार्थी तो साथ में कई प्रति लेकर चलते हैं कि जहां मौका मिला, वहीं नेता को अपनी अर्जी थमा दी. मोदी जब अपने सरकारी आवास पर रहते हैं तो वहां टिकटार्थियों की भीड़ लग जाती है. बॉयोडाटा बनाने में टिकटार्थी काफी ऊर्जा लगाते हैं. कुछ की अरजी तो बुकलेट की तरह है.
उसमें उनका अपना परिचय के साथ- साथ कई तसवीर भी अलग- अलग अंदाज की और भाजपा नेताओं के साथ की होती है.
राजद : लालू आवास
टिकट के लिए बायोडाटा जमा कराते रहे लोग
पटना : 10 सर्कलर रोड़ के गेट के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा थे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व राजद प्रमुख लालू प्रसाद का सरकारी आवास. गेट के बाहर व सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की भीड़. यह नजारा सुबह से शाम यहां तक कि रात तक भी बना रहा. टिकट के लिये नेताओं की गेट खुलते ही अंदर जाने की बेताबी.
दरवान और सेकुरिटी गार्ड रोकते हैं. रुकिये. अंदर से साहब का बुलावा आ रहा है. जत्थों में इकट्ठे लोग फिर बात में मशगूल हो जाते हैं. अंदर से बुलावा के लिये गार्ड गेट पर आता है. आउटहाउस के पास बने शेड में राजद प्रमुख लालू प्रसाद बैठे हैं. नेता अपने क्षेत्र का नाम बताते हैं. लालू प्रसाद का जवाब-अच्छा. जाकर पार्टी ऑफिस में आवेदन दे दीजिये.
कुछ नेता 10 सर्कुलर रोड में ही बायोडाटा जमा कराना चाहते हैं तो उसे भोला यादव के पास जमा कराने को कहा जाता था. जो लोग राजद कार्यालय में आवेदन करने आ रहे हैं. सभी का रूख 10 सर्कुलर रोड़ की ओर ही मुड़ जाता है. पहले पार्टी कार्यालय उसके बाद सीधे लालू से मिलने के लिए 10 सर्कुलर रोड पहुंचते हैं. लालू प्रसाद के पूछने पर बताते है कि सर पार्टी ऑफिस में दे दिये हैं.