बिहार विस चुनाव : EC की अहम बैठक खत्म , जल्द होगा तारीखों का एलान

नयी दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे दिल्ली में आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान विस चुनाव की तारीखों, चुनाव कितने चरण में कराये जाएं और सुरक्षा के क्या इंतज़ाम होंगे इस पर व्यापक चर्चा की गयी. चुनाव आयोग जल्द ही अब तारीखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 6:10 AM

नयी दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे दिल्ली में आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान विस चुनाव की तारीखों, चुनाव कितने चरण में कराये जाएं और सुरक्षा के क्या इंतज़ाम होंगे इस पर व्यापक चर्चा की गयी. चुनाव आयोग जल्द ही अब तारीखों की घोषणा कर देगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक के बाद बिहार चुनावों की तारीखों पर अगले एक-दो दिनों में फैसला लिया जा सकता है. पहले कहा जा रहा था कि मंगलवार को तारीखों को लेकर चुनाव आयोग एलान कर सकता है. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग पांच चरणों में चुनाव संपन्न कराये जाने पर विचार कर रहा है और चुनाव अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगे. चुनाव आयोग के सामने तारीख को लेकर भी थोड़ी असमंजस की स्थिति है. दरअसल, बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं, दिवाली और छठ पर्व होने के कारण चुनाव आयोग नवंबर के पहले हफ्ते में ही बिहार चुनाव के परिणाम घोषित कर सकता है.

इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य के सभी डीएम को विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया है. आयोग ने सोमवार को इस मामले को लेकर अहम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें चुनाव से पहले तमाम तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया गया. सोमवार से वारफूट लेबल पर आयोग की चुनाव तैयारियों को देखते हुए मंगलवार को चुनाव कार्यक्र म की घोषणा होने की पूरी संभावना व्यक्त की गयी.

इन बातों पर ली विस्तार से जानकारी
चुनाव आयोग ने सभी संबंधित जिलों में संवेदनशील बूथों की संख्या, सुरक्षा बलों की संख्या, अतिरिक्त मतदान केंद्रों की संख्या, नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी, संवेदनशील केंद्रों की विशेष सुरक्षा का ब्योरे के अलावा पिछले चुनाव में तनाव या हिंसक झड़पवाले स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. तनाव के तमाम संभावित कारणों पर विचार कर इसे रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने का भी आयोग ने निर्देश दिया. केंद्र के आइटी विभाग के निदेशक वीएन शुक्ला ने सभी डीएम से जिलों में सूचना उपलब्ध कराने की तैयारी की भी विस्तार से जानकारी ली, खासकर किसी आपात स्थिति के दौरान.

डैश बोर्ड पर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश
चुनाव आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी डीएम से डैश बोर्ड नामक खास सॉफ्टवेयर पर चुनाव से संबंधित तमाम जानकारी मुहैया कराने को कहा. सभी डीएम को इस सॉफ्टवेयर पर सूचना अपलोड करने और इसके तमाम क्रि या-कलापों की जानकारी दी. इस पर सभी जिलों को कानून-व्यवस्था की स्थिति, आदर्श आचार संहिता के मानकों की जानकारी, मतदाता पहचानपत्न, प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा, जनशिकायत की स्थिति, छापेमारी की स्थिति समेत तमाम जानकारी रोजाना इस सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने का निर्देश जिलों को दिया.

यह है डैश बोर्ड
सभी जिलों से एक साथ तमाम तरह की सूचना को इस पर आसानी से अपलोड किया जा सकता है. इसमें तमाम तरह की जानकारियों का अलग-अलग कॉलम बने हुए हैं, जिन्हें रोजाना सिर्फ भर देना है. यह एक तरह की ऑनलाइन व्यवस्था है, जिसके सहारे चुनाव आयोग के अधिकारी तमाम अपलोड सूचनाओं को कहीं से देख सकते हैं. इसे आयोग की मॉनीटरिंग सेल से सीधे जोड़ा गया है, ताकि इसके आधार पर उचित कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version