सिक्युरिटी गार्ड इंचार्ज ने गिरे मिले 50 हजार रुपये पुलिस को सौंपे
पटना : अमरेंद्र कुमार एक निजी सिक्युरिटी कंपनी में मामूली सिक्युरिटी इंचार्ज हैं. वेतन मात्र आठ हजार रुपये. लेकिन ईमानदारी ऐसी कि पुलिसवाले भी चकित रह गये. सोमवार की शाम उन्हें अपने ऑफिस के कैंपस में 50 हजार रुपये गिरे हुए मिले. उन्होंने गड्डी उठायी और गांधी मैदान थाना जाकर पैसा जमा कर दिया. ब्लैक […]
पटना : अमरेंद्र कुमार एक निजी सिक्युरिटी कंपनी में मामूली सिक्युरिटी इंचार्ज हैं. वेतन मात्र आठ हजार रुपये. लेकिन ईमानदारी ऐसी कि पुलिसवाले भी चकित रह गये. सोमवार की शाम उन्हें अपने ऑफिस के कैंपस में 50 हजार रुपये गिरे हुए मिले.
उन्होंने गड्डी उठायी और गांधी मैदान थाना जाकर पैसा जमा कर दिया. ब्लैक कमांडो सिक्युरिटी सर्विसेज में सिक्युरिटी इंजार्ज अमरेंद्र न्यू डाकबंगला रोड के हरिओम कॉप्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में थे. इस दौरान कैंपस में उन्हें 50 हजार रुपये की गड्डी गिरी हुई मिली. उन्होंने तत्काल एसएसपी मनु महाराज को फोन किया.
मनु महराज ने पैसे को थाने में जमा करने की बात कही. इसके बाद अमरेंद्र तुरंत गांधी मैदान थाने पहुंचे और पैसा जमा कर दिया. इस पर थानेदार सहित पूरे पुलिसकर्मी चकित रहे गये. सभी ने उनकी पीठ थपथपायी. पैसे के साथ कोई कागजात नहीं मिला है. पैसा किसका है, अब तक इसका पता नहीं चल सका है.