19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंह में पिस्टल डाल मारी गोली, ‍3.50 लाख रूपये लूटे

दुस्साहस. नाइन टू नाइन सुपर मार्केट के कैशियर पर हमला पटना : लुटेरों ने नाइन टू नाइन सुपर मार्केट की कंकड़बाग शाखा के कैशियर के मुंह में पिस्टल डाल कर गोली मार दी और 3.50 लाख रुपये लूट लिये. अपाचे बाइक से आये तीन लुटेरों ने राजेंद्रनगर ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर घटना को अंजाम […]

दुस्साहस. नाइन टू नाइन सुपर मार्केट के कैशियर पर हमला
पटना : लुटेरों ने नाइन टू नाइन सुपर मार्केट की कंकड़बाग शाखा के कैशियर के मुंह में पिस्टल डाल कर गोली मार दी और 3.50 लाख रुपये लूट लिये. अपाचे बाइक से आये तीन लुटेरों ने राजेंद्रनगर ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर घटना को अंजाम दिया. गोली कैशियर की दायीं कनपटी के नीचे से निकल गयी. कैशियर को श्रीराम अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कंकड़बाग पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
क्राइम मीटिंग के दूसरे दिन वारदात : एसएसपी मनु महाराज की क्राइम मीटिंग के दूसरे दिन पटना में दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के अनुसार घायल संदीप कुमार (24 वर्ष) बंदर बागीचा का रहनेवाला है. वह दोपहर में कंपनी का पैसा एक्सिस बैंक की राजेंद्रनगर शाखा में जमा करने जा रहा था. वह पैसा बैग में रख कर अकेले ही बाइक से बैंक जा रहा था. राजेंद्रनगर ओवरब्रिज पर जैसे ही संदीप चढ़े, सफेद रंग की एक अपाचे बाइक पर सवार तीन लुटेरे उनका पीछा करने लगे. कुछ दूर आगे जाने पर वे संदीप की बाइक की बगल में चलने लगे.
मौका देख कर बीच में बैठे लुटेरे ने संदीप के मुंह में पिस्टल डाल कर फायर कर दिया और उसके कंधे में टांगे हुए काले बैग को लेकर कदमकुआं की तरफ भाग गये. इससे संदीप बुरी तरह से घायल होकर ओवरब्रिज पर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने तत्काल कंकड़बाग पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे श्रीराम अस्पताल में भरती कराया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
राजेंद्रनगर ओवरब्रिज के दोनों छोर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. कैमरे घूमनेवाले हैं. जिस समय घटना हुई और अपराधी उधर से भागे, उस समय कैमरे का मुंह किधर था, यह महत्वपूर्ण बात है. पुलिस फिलहाल फुटेज खंगाल रही है. अगर यहां से कुछ इनपुट मिला, तो मामले के खुलासे में आसानी होगी.
पुलिस पैट्रोलिंग पर सवाल
07 सितंबर : राजेंद्रनगर ओवरब्रिज पर 3.5 लाख व बाढ़ में 2.28 लाख की लूट
04 सितंबर : बिहटा में बालू व्यवसायी से 20 हजार रुपये की लूट व फुलवारीशरीफ में 30 लाख का डाका
01 सितंबर : बिहटा में एक फाइनांस कंपनी के कर्मियों से 3.5 लाख की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें