हथियार दिखा बालू लोडेड ट्रैक्टर को लूटा, बरामद

फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के सिमरा गांव के पास एनएच 98 से हथियार के बल पर लूटे गये बालू लोडेड ट्रैक्टर को दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने अगमकुआं, पटना से बरामद कर लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ एक लूटेरे को भी गिरफ्तार किया है. लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 7:06 AM
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के सिमरा गांव के पास एनएच 98 से हथियार के बल पर लूटे गये बालू लोडेड ट्रैक्टर को दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने अगमकुआं, पटना से बरामद कर लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ एक लूटेरे को भी गिरफ्तार किया है.
लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. डीएसपी राकेश दुबे ने बताया की चालक राजकुमार बालू लोडेड ट्रैक्टर लेकर रामकृष्णा नगर जा रहा था. इसी बीच एनएच 98 पर सिमरा गांव के पास सूमो विक्टा सवार आधा दर्जन हथियार बंद लूटेरों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर लूट लिया.
विरोध करने पर लूटेरों ने ट्रैक्टर के चालक राजकुमार की जम कर पिटाई भी कर दी. राजकुमार ने घटना की जानकारी जानीपुर थाने को दी. जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा करके ट्रैक्टर को राजधानी के अगमकुआं इलाके से बरामद किया. पुलिस ने ट्रैक्टर के पास से एक लूटेरा शकल कुमार सिंह, निवासी भगवानपुर, वैशाली को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version