फुलवारी में ऊंचे मकान टूटेंगे, खुले में मांस की बिक्री पर लगेगी रोक

पटना : पटना एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटना को लेकर कमिश्नर आनंद किशोर ने फुलवारी में खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. एयरपोर्ट कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में कमिश्नर ने पटना नगर निगम को कहा कि जो भी लाइसेंस ले रखे हों उन्हें किसी भी कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 7:15 AM
पटना : पटना एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटना को लेकर कमिश्नर आनंद किशोर ने फुलवारी में खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. एयरपोर्ट कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में कमिश्नर ने पटना नगर निगम को कहा कि जो भी लाइसेंस ले रखे हों उन्हें किसी भी कीमत पर खुला मांस नहीं बेचने दिया जाये. नगर निगम को कहा गया है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए फुलवारी में ही ऊंचे मकान को तोड़ा जाए. निगम इसकी जल्द कार्ययोजना बनाए.
सप्ताह में एक बार फॉगिंग भी नियमित रूप से कराने का निर्देश निगम को दिया गया है. कमिश्नर ने कि घास की कटाई लगातार हो और किसी भी स्थिति में छह इंच से बड़े घास नहीं पनपने दिया जाये.
बैठक में एयरपोर्ट निदेशक आर एस लाहोरिया, संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक एस चंद्रशेखरन, डीआइजी शालीन, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सभी एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर से समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा के बाद कई अन्य निर्देश भी जारी किये गये. एयरपोर्ट के आसपास साफ सफाई दुरुस्त करने के लिए निगम को कार्रवाई करने के लिए कहा गया इसके साथ ही उस एरिया में छह और कूड़ेदान लगाने के निर्देश भी दिये गये.

Next Article

Exit mobile version