15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव : विभिन्न पार्टियों के दफ्तर में टिकटार्थियों की दौड़ जारी, बायोडाटा भी कम रोचक नहीं

पटना : राजद कार्यालय में कैंडिडेट एक से बढ़कर एक रंगीन बायोडाटा लेकर पहुंच रहे हैं. कलरफूल और सादा. कलर बायोडाटा में पहला पेज सबसे अधिक आकर्षक बनवाया गया है. तसवीर भी सलीके से छपवायी जा रही है.अंदर के पेज पर लंबे-चौड़े राजनैतिक व सामाजिक कार्यों का विवरण गिनाया गया है. इस तरह के छह […]

पटना : राजद कार्यालय में कैंडिडेट एक से बढ़कर एक रंगीन बायोडाटा लेकर पहुंच रहे हैं. कलरफूल और सादा. कलर बायोडाटा में पहला पेज सबसे अधिक आकर्षक बनवाया गया है. तसवीर भी सलीके से छपवायी जा रही है.अंदर के पेज पर लंबे-चौड़े राजनैतिक व सामाजिक कार्यों का विवरण गिनाया गया है. इस तरह के छह से आठ दर्जन बायोडाटा अब हर दिन राजद कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पास जमा कराये जा रहे हैं. किसी भी कैंडिडेट का बायोडाटा चार पेज से कम नहीं होता है.
राजद कोटे की सौ सीटों के लिए अब तक 700 से अधिक बायोडाटा जमा
रंगीन बायोडाटा के पहले पेज पर प्रत्याशी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तसवीर, साथ में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तसवीर होती है. साथ ही नीचे कैंडिडेट की बड़ी व भारी-भरकम तसवीर प्रिंट करायी गयी है. अंदर के पेज पर शैक्षणिक जानकारी के अलावा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर चलायी गयी राजनीतिक गतिविधियां और सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी है.
जो बायोडाटा जमा कराया जा रहा है उसमें सबसे अधिक युवाओं की संख्या हैं. करीब 15 दिनों से कैंडिडेट बायोडाटा जमा करा रहे हैं, जिसमे सोमवार को 100 कैंडिडेट और मंगलवार को 100 कैंडिडेट ने अपना बायोडाटा जमा कराया. अभी तक राजद कार्यालय को 700 से अधिक बायोडाटा जमा कराये जा चुके हैं.
महागंठबंधन में राजद के हिस्से में 100 सीटें ही आयी हैं. चुनाव के पहले इतनी संख्या में मिले बायोडाटा को देखकर कार्यालय के पदाधिकारी भी इंतजार में हैं कि चुनाव आरंभ होने तक न जाने कितने बायोडाटा और प्राप्त होंगे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलनेवालों को भी बायोडाटा जमा कराने के लिये पार्टी कार्यालय भेजा जा रहा है. कार्यालय के पदाधिकारी सभी बायोडाटा को पहले विधान सभावार फाइल तैयार कर उसमें संग्रहित कर रहे हैं.
उसके बाद उसे कंप्यूटर पर अपलोड भी कराया जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां से अभी तक बायोडाटा नहीं मिला हो. लालू प्रसाद द्वारा युवाओं व महिलाओं को 50 फीसदी सीट देने की घोषणा करने के बाद युवा कैंडिडेट की भीड़ अधिक है.
दिन भर टिकटार्थियों से घिरे रहे नीतीश
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिन भर विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने वालों से घिरे रहे. सात सर्कुलर रोड स्थित सीएम आवास पर सुबह से ही टिकट मांगने वालों का तांता लगा रहा. सीएम आवास पहुंचने वाले हर शक्स के हाथ में बायो डेटा भी था. साथ ही उसके संग दो-तीन पैरवीकार भी थे. मुख्यमंत्री ने सबसे मिल उनकी बातें सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें