हत्या कर ट्रैक पर शव फेंका
रात में पीरबहोर इलाके से गायब हुआ किशोर , सुबह राजेंद्र नगर में मिला शव जीआरपी राजेंद्र नगर में अज्ञात के खिलाफ परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी पटना : पीरबहोर थाने की दुरूखी गली स्थित अपने ननिहाल में रहनेवाले युवक राहुल उर्फ छोटू (16) की गला काट कर हत्या कर दी गयी और शव को […]
रात में पीरबहोर इलाके से गायब हुआ किशोर , सुबह राजेंद्र नगर में मिला शव
जीआरपी राजेंद्र नगर में अज्ञात के खिलाफ परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना : पीरबहोर थाने की दुरूखी गली स्थित अपने ननिहाल में रहनेवाले युवक राहुल उर्फ छोटू (16) की गला काट कर हत्या कर दी गयी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को मंगलवार की सुबह राजेंद्र नगर टर्मिनल से 300 गज पश्चिम में बरामद किया. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि शव को ट्रैक पर फेंक कर दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. हालांकि परिजनों ने प्राथमिकी में किसी को नामजद नहीं बनाया है.
मृतक के मामा राजू कुमार के बयान पर जीआरपी राजेंद्र नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.
हाजीपुर का था मूल निवासी
राहुल मूल रूप से हाजीपुर का रहनेवाला था. उसके पिता सुनील कुमार हाजीपुर में ही फल विक्रेता हैं. राहुल अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसकी बहन हाजीपुर में ही मां-पिता के साथ रहती है, जबकि राहुल अपने बड़े भाई राजा के साथ बचपन से ही नाना दयानंद प्रसाद गुप्ता के पास दुरूखी गली स्थित घर में रहता था. उसके नाना और मामा राजू ज्वलेरी दुकान में गहना बनाने का काम करते हैं.
पांच सितंबर को मनाया था जन्मदिन
राहुल का पांच सितंबर को जन्मदिन था और धूमधाम से मनाया गया था. नाना के अनुसार जन्मदिन पर वह काफी खुश था. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि राहुल काफी सीधा लड़का था और सभी का चहेता था. आज तक उसने किसी से बाता-बाती तक नहीं की थी. उसके स्वभाव के कारण मुहल्ले के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था. उसकी मौत की खबर सुन मुहल्लेवाले दुखी हैं.
बीती रात नौ बजे से था गायब
राहुल सोमवार की रात नौ बजे तक दुरूखी गली में ही घूम रहा था. उसकी भेंट कई लोगों से हुई और बातचीत भी हुई थी. गली के लोगों ने इस बात की पुष्टि भी की. इसके बाद वह अचानक गायब हो गया. उनके नाना दयानंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राहुल का मोबाइल फोन भी घर पर ही था. इससे उससे संपर्क करने में परेशानी हो रही थी. उसकी खोज रात भर की गयी, लेकिन वह नहीं मिला.
धारदार हथियार से काटे जाने की आशंका
मंगलवार की सुबह में उसके मामा राजू के मोबाइल फोन पर शव मिलने की जानकारी मिली. इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. राहुल की जेब में उसके मामा का मोबाइल नंबर था, जिससे पुलिस ने उसे सूचना दी.
मामा ने शंका जतायी कि उसकी जेब में किसने मोबाइल नंबर लिख कर डाल दिया. जेब में नंबर का होना शक पैदा करता है. राहुल का गर्दन इस तरह कटा हुआ था, लगता था कि धारदार हथियार से काटा गया है. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है. अगर वह रेल से कट जाता, तो शरीर के अन्य अंगों में भी चोट या कटने के निशान अवश्य होते.