छठ के पहले बन जायेंगे आधा दर्जन घाट
पटना : पटनावासियों को छठ के पहले आधा दर्जन सुविधाओं से युक्त साफ-सुथरे घाट का तोहफा मिलेगा. ये सभी घाट छह किमी के गंगा एक्सप्रेस पाथ-वे से जुड़े होंगे. घाटों तक जाने के लिए एप्रोच रोड भी होगा और बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इनमें पतरी घाट, लौरवा घाट, चौधरी टोला घाट, […]
पटना : पटनावासियों को छठ के पहले आधा दर्जन सुविधाओं से युक्त साफ-सुथरे घाट का तोहफा मिलेगा. ये सभी घाट छह किमी के गंगा एक्सप्रेस पाथ-वे से जुड़े होंगे. घाटों तक जाने के लिए एप्रोच रोड भी होगा और बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इनमें पतरी घाट, लौरवा घाट, चौधरी टोला घाट, आलमगंज घाट, भैरवा घाट और रानी घाट शामिल हैं.
मंगलवार को कमिश्नर आनंद किशोर ने गंगा एक्सप्रेस वे और पाथ-वे योजनाओं का स्टीमर से निरीक्षण के बाद यह भरोसा दिलाया. कमिश्नर ने कहा कि कम-से-कम छह से ज्यादा घाट बिजली, पानी, पक्की सड़क जैसी सुविधाओं से संपन्न होंगे. सभी घाट पर बुनियादी संरचनात्मक व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी.