दिमाग लगाओ, एटीएम में ही है पूरा बैंक

पटना : एक एटीएम कार्ड सिर्फ बैंक से पैसे निकालने के ही काम नहीं आता, बल्कि इससे कई तरह के महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य किये जा सकते हैं. परंतु, इसमें सावधानी बरतने की काफी जरूरत है. थोड़ी-सी लापरवाही होने से इसका कोई भी जालसाज फायदा उठा सकता है. एटीएम समेत तमाम इ-पेमेंट से जुड़ी बातों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 7:07 AM
पटना : एक एटीएम कार्ड सिर्फ बैंक से पैसे निकालने के ही काम नहीं आता, बल्कि इससे कई तरह के महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य किये जा सकते हैं. परंतु, इसमें सावधानी बरतने की काफी जरूरत है. थोड़ी-सी लापरवाही होने से इसका कोई भी जालसाज फायदा उठा सकता है.
एटीएम समेत तमाम इ-पेमेंट से जुड़ी बातों और जानकारियों से आम लोगों को अवगत कराने के लिए मंगलवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) की तरफ से एक खास इ-पेमेंट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के सीजीएम आरके दास ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में जहां हम तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर होते जा रहे हैं. ऐसे में तकनीक की मदद से वित्तीय लेन-देन से लेकर तमाम प्रक्रियाएं बेहद आसान हो सकती है. इन सुविधाओं के बीच सावधानी रखना बेहद जरूरी है.
इस दौरान एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की प्रबंधक सुधा सिंह ने कहा कि एनपीसीआइ का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को आधुनिक डिजिटल एवं स्मार्ट बैंकिंग सुविधाओं के फायदों से अवगत कराना है.
आज पैसे का लेन-देन करने के अलावा चेक क्लियरिंग, चौबीसो घंटे त्वरित मनी ट्रांसफर समेत तमाम वित्तीय कार्य कर सकते हैं. एमबीजीबी के अध्यक्ष एके भाटिया ने कहा कि दूर-दराज के इलाकों में इ-पेमेंट सेवा मुहैया कराने में हमारा बैंक सबसे आगे है. 675 सीबीएस शाखाओं में 1174 कियोस्क सेंटर लगे हैं. इस दौरान आरबीआइ एजीएम शैलजा सिंह, डीजीएम नाबार्ड देवाशीष पाढ़ी, वरीय प्रबंधक उज्जवल प्रकाश, संजय कुमार, अरविंद अमर, क्षितिज कुमार, वसुधा शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.
एटीएम के प्रयोग में बरतें ये सावधानी : पासवर्ड हमेशा गुप्त रखें और छिपा कर इसका प्रयोग करें, जन्म तिथि, गाड़ी का नंबर, मोबाइल नंबर जैसे कॉमन चीजें पासवर्ड में नहीं रखें. इसका पासवर्ड हमेशा समय-समय पर बदलते रहें.
– ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हमेशा सिक्योर और एचटीपीपी वाली साइटों पर ही करें
11 जिलों में जायेगा इ-पेमेंट वैन
कार्यक्रम के बाद एक इ-पेमेंट लिट्रेसी वैन को भी अतिथियों ने रवाना किया. यह वैन 11 जिलों पटना, आरा, बक्सर, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा और नालंदा में घुमेगा. यह सुदूर इलाकों में जाकर लोगों को एटीएम की सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ ग्रामीण लोगों को इ-पेमेंट के बारे में जानकारी देगा. एटीएम के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी समेत तमाम वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया से अवगत करायेगा.

Next Article

Exit mobile version