Loading election data...

बिहार में कोरोना पॉजिटिव के कुल 1,579 केस, खगड़िया में सबसे अधिक 15 मामले

पटना : बिहार में बुधवार की सुबह पहली अपडेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1579 हो गये हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है.

By Kaushal Kishor | May 20, 2020 3:27 PM
an image

पटना : बिहार में बुधवार की सुबह पहली अपडेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1579 हो गये हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है.

Also Read: ईद को लेकर सरकार ने दिया मई का वेतन 20 मई से देने का निर्देश : सुशील मोदी, कहा- सरकार सर्विस मोड में, विपक्ष चुनाव मोड में


Also Read: देश के 29 अलग-अलग हिस्सों से बिहार के 20 स्टेशनों पर आज आयेंगी 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि पहली अपडेट रिपोर्ट में कुल 54 मामले सामने आये. इनमें कटिहार में एक, भागलपुर में 12, बांका में 11, नालंदा में छह, गोपालगंज में एक, खगड़िया में 15, मधुबनी में छह और सुपौल में दो मामले सामने आये.

वहीं, बुधवार को जारी दूसरी अपडेट में दरभंगा में छह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी संक्रमित पुरुषों की उम्र क्रमश: 42, 35, 22, 31, 18 और 17 वर्ष है. इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के कुल 77 मामले सामने आये थे.

Exit mobile version