रामनवमी पर राजधानी में निकलेंगी 54 झांकियां, शिव तांडव भी होगा

रामनवमी को लेकर शहर में तैयारी लगभग पूरी हो गयी हैं. शहर से 54 झांकियां निकाली जायेंगी. इसमें तरह-तरह की झांकियां लोगों को आकर्षित करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:58 PM

संवाददाता, पटनारामनवमी को लेकर शहर में तैयारी लगभग पूरी हो गयी हैं. शहर से 54 झांकियां निकाली जायेंगी. इसमें तरह-तरह की झांकियां लोगों को आकर्षित करेंगी. शहर के शिव हनुमान मंदिर पूजा समिति, श्रीश्री राम नवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा डाकबंगला, श्री रामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति न्यू यारपुर, राम मंच बाजार समिति समेत अलग-अलग समितियों की ओर से झांकी निकाली जायेंगी. वहीं श्रीश्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू व नवनीत कुमार ने बताया कि सभी झांकियों का स्वागत डाकबंगला चौराहे पर समिति के संयोजक नितिन नवीन की देखरेख में जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार की झांकी में घोड़ा, हाथी, बैंड-बाजा आदि भी शामिल रहेंगे.

हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बुलाये गये हैं कलाकार

पूजा समिति के नवनीत कुमार ने बताया कि झांकियों को आकर्षक बनाने के लिए हरियाणा, राजस्थान और लाइट को सजाने के लिए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व झारखंड से कलाकार बुलाये गये हैं. एक झांकी में 35 लोगों की टीम शिव तांडव दिखायेगी. इसमें तीसरे नेत्र से आग निकलता हुआ दिखेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बग्गी पर राम दरबार सजेगा. इसके अलावा झांकी में काली मां का रौद्र नृत्य, राधा-कृष्ण का नृत्य, लक्ष्मण का रौद्र रूप और हनुमान की प्रभु भक्ति देखने को मिलेगी. वहीं पूजा समिति के राजेश जैन व संतलाल राय ने कहा कि रामनवनी के दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलने वाली शोभायात्रा और राम झांकी का स्वागत डाकबंगला चौराहे के नजदीक किया जायेगा. इसके स्वागत के लिए डाकबंगला चौराहे के पास भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. हालांकि मंच के पास चौराहे से गुजरते लोग मंच के पास रुक कर सेल्फी लेते हैं. इसके अलावा चंदन नगर की लाइट लोगों को आकर्षित करेगी है. एक झांकी की पूरी टीम में 1200 से 2000 श्रद्धालु रहेंगे.

नया टोला मखिनयां कुआं में 20 हजार लोगों का होगा भंडारा

रामनवमी के दिन नया टोला, मखिनयां कुआं में भंडारा कराया जायेगा. यह भंडारा अनिल सहनी की देखरेख में किया जायेगा. अनिल ने बताया कि भंडारे में करीब 20 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे. पिछले कई सालों से वह लगातार भंडारा कराते आ रहे हैं. इस क्रम में पिछले आठ वर्षों से श्री रामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति न्यू यारपुर भी तैयारी में जुटा है. समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुंदन ने बताया कि हमारी यात्रा कच्ची तालाब, सरिस्ताबाद, जनता रोड, झुनझुन महल यारपुर राजपूताना होते हुए श्री राम चौक डाकबंगला से होकर महावीर मंदिर तक जायेगी. इस साल की रामनवमी को विशेष बनाने के लिए अयोध्या में प्रतिष्ठित श्री रामलला की प्रतिमा की प्रतिकृति यात्रा की विशेषता होगी.

Next Article

Exit mobile version