15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर पटना में निकलेंगी 54 झांकियां, हाथी-घोड़े भी रहेंगे, होगा शिव तांडव

पटना में रामनवमी पर झांकियों को आकर्षक बनाने के लिए महराष्ट्र, झारखंड, बंगाल, उत्तर-प्रदेश, हरियाणा से बुलाये गये हैं कलाकार, मखनियां कुआं में 20 हजार लोगों का होगा भंडारा

रामनवमी को लेकर शहर में तैयारी लगभग पूरी हो गयी हैं. शहर से 54 झांकियां निकाली जायेंगी. इसमें तरह-तरह की झांकियां लोगों को आकर्षित करेंगी. शहर के शिव हनुमान मंदिर पूजा समिति, श्रीश्री राम नवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा डाकबंगला, श्री रामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति न्यू यारपुर, राम मंच बाजार समिति समेत अलग-अलग समितियों की ओर से झांकी निकाली जायेंगी.

वहीं श्रीश्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू व नवनीत कुमार ने बताया कि सभी झांकियों का स्वागत डाकबंगला चौराहे पर समिति के संयोजक नितिन नवीन की देखरेख में जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार की झांकी में घोड़ा, हाथी, बैंड-बाजा आदि भी शामिल रहेंगे.

हरियाणा, महाराष्ट्र व बंगला से बुलाये गये हैं कलाकार

पूजा समिति के नवनीत कुमार ने बताया कि झांकियों को आकर्षक बनाने के लिए हरियाणा, राजस्थान और लाइट को सजाने के लिए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व झारखंड से कलाकार बुलाये गये हैं. एक झांकी में 35 लोगों की टीम शिव तांडव दिखायेगी. इसमें तीसरे नेत्र से आग निकलता हुआ दिखेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बग्गी पर राम दरबार सजेगा. इसके अलावा झांकी में काली मां का रौद्र नृत्य, राधा-कृष्ण का नृत्य, लक्ष्मण का रौद्र रूप और हनुमान की प्रभु भक्ति देखने को मिलेगी.

वहीं पूजा समिति के राजेश जैन व संतलाल राय ने कहा कि रामनवनी के दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलने वाली शोभायात्रा और राम झांकी का स्वागत डाकबंगला चौराहे के नजदीक किया जायेगा. इसके स्वागत के लिए डाकबंगला चौराहे के पास भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. हालांकि मंच के पास चौराहे से गुजरते लोग मंच के पास रुक कर सेल्फी लेते हैं. इसके अलावा चंदन नगर की लाइट लोगों को आकर्षित करेगी है. एक झांकी की पूरी टीम में 1200 से 2000 श्रद्धालु रहेंगे.

नया टोला मखिनयां कुआं में 20 हजार लोगों का होगा भंडारा

रामनवमी के दिन नया टोला, मखिनयां कुआं में भंडारा कराया जायेगा. यह भंडारा अनिल सहनी की देखरेख में किया जायेगा. अनिल ने बताया कि भंडारे में करीब 20 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे. पिछले कई सालों से वह लगातार भंडारा कराते आ रहे हैं. इस क्रम में पिछले आठ वर्षों से श्री रामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति न्यू यारपुर भी तैयारी में जुटा है. समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुंदन ने बताया कि हमारी यात्रा कच्ची तालाब, सरिस्ताबाद, जनता रोड, झुनझुन महल यारपुर राजपूताना होते हुए श्री राम चौक डाकबंगला से होकर महावीर मंदिर तक जायेगी. इस साल की रामनवमी को विशेष बनाने के लिए अयोध्या में प्रतिष्ठित श्री रामलला की प्रतिमा की प्रतिकृति यात्रा की विशेषता होगी.

रामनवमी को लेकर सज गया बाजार, रंगीन लाइटों से राममय हुआ चौक-चौराहा

रामनवमी को लेकर पटना का बाजार सज गया है. वहीं, पूजा समितियों द्वारा रंगीन लाइटों से चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है. वहीं पूजा के लिए बिक रहे सामान की खरीदारी को लेकर बाजार में उत्साह का माहौल है. सामान्यत: 25 रुपये से 400 रुपये तक महावीरी झंडे बिक रहे हैं. इसके अलावा पट्टा, चुनरी और भगवा गमछा की ज्यादा डिमांड है. साथ ही, गेंदे के फूल की माला की बिक्री भी तेज है. खुदरा में 15 रुपये से 30 रुपये तक का माला उपलब्ध है. जय श्री राम, हिन्दू, राम आदि लिखे ज्यादातर लाल व भगवा रंग के पताके की लोग खरीदारी कर रहे है. बाजार में पीले व हरे रंगों का भी झंडा मिल रहा है. वहीं महावीरी झंडे के लिए बांस 40 रुपये से 200 के बीच बिक रहा है.

रंगीन लाइटों से सजा शहर

रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. डाकबंगला चौराहे के आसपास लाइटों के जरिये अयोध्या राम मंदिर, हनुमान, श्री राम का पुष्पक विमान से अयोध्या लौटने आदि को दर्शाया गया है. इसके साथ ही, रामनवमी के दिन निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर लोगों को परेशानी न हो इसके लिए महावीर मंदिर के निकट फ्लाइओवर के पास लोहे से बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके भीतर श्रद्धालु पैदल चल सकेंगे. वहीं, भक्तों को धूप और गरमी से राहत के लिए बनाये गये पंडाल में पंखे लगाये गये हैं.

Also Read : रामनवमी पर महावीर मंदिर में विशेष इंतजाम, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, इस समय होगी भक्तों की एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें