बिहार में आज बजेगा चुनावी बिगुल, 4-6 चरण में हो सकते हैं चुनाव
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान बुधवार को किया जायेगा. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का सभी पक्षों से विचार-मंथन व बैठकों का दौर अब खत्म हो गया है. आज सुबह भी चुनाव आयोग की एक बैठक हुई, जिसके बाद आयोग ने दोपहर ढाई बजे एक प्रेस […]
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान बुधवार को किया जायेगा. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का सभी पक्षों से विचार-मंथन व बैठकों का दौर अब खत्म हो गया है. आज सुबह भी चुनाव आयोग की एक बैठक हुई, जिसके बाद आयोग ने दोपहर ढाई बजे एक प्रेस कान्फ्रेंस बुलाने का एलान किया है. समझा जाता है कि इस प्रेस कान्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जायेगा.
सूत्रों के अनुसार,चार से छह चरणों में चुनाव हो सकता है और ये तारीखें इतनी कुशलता से निर्धारित की जायेंगी कि उसमें दशहरा, दीपावली व छठ जैसे बडे त्योहार नहीं आयेंगे.आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों एवं चरणों के सिलिसले में फैसला लेने के दौरानत्योहारका खास ख्याल रखा गया है. आयोग ने केंद्र सरकार से भी सुरक्षा बलों की पर्याप्त मौजूदगी के लिए मंजूरी ले ली है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी से लेकर नवंबर के अंतिम सप्ताह तक ये चुनाव कराये जाने की संभावना है.
गौर हो कि इससे पहले चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई थी. सूत्रों की माने तो इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों, चुनाव कितने चरण में कराये जाने के साथ ही सुरक्षा के क्या इंतजाम होंगे, इन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग की इस अहम बैठक के दौरान बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया और उसके बाद आज चुनाव की तारीखों का एलान किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए इस तिथि से पहले नयी सरकार का गठन कर लिया जायेगा.
2010 में पहली बार छह चरणों में मतदान
1969, 1980 और 1990 का विधानसभा चुनाव एक ही चरण में कराये गये थे. तब विधानसभा की सीटें भी आज की तुलना में ज्यादा थीं. लेकिन, 2010 में पहली बार राज्य में छह चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए. हालांकि झारखंड बंटवारे के बाद विधानसभा की सीटें घट कर 243 हो गयी हैं. पिछले साल लोकसभा के चुनाव भी देश भर में नौ चरणों में कराये गये थे. बिहार में छह चरण में मतदान हुए थे. 2005 में एक ही साल में विधानसभा चुनाव दो बार हुए. फरवरी, 2005 में विधानसभा चुनाव में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और विधानसभा को निलंबित कर दिया गया. दोबारा अक्तूबर में चुनाव हुए. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा तीन सितम्बर को की. चुनाव चार चरणों में कराए गये थे. पहला चरण 18 अक्तूबर को और चौथे चरण की वोटिंग 19 नवंबर को हुई थी. मतगणना 22 नवंबर को कराई गई थी. 2010 के विधानसभा चुनाव की मतगणना 24 नवंबर को हुई थी.