बिहार चुनाव 2015 : जानें किस तिथि को होगा किस चरण का चुनाव

नयी दिल्‍ली : चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने बताया कि बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 12 अक्‍टूबर 2015 को होगा, जबकि अंतिम चरण का चुनाव 5 नवंबर 2015 को होगा. कुल 243 सीटों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 3:54 PM

नयी दिल्‍ली : चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने बताया कि बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 12 अक्‍टूबर 2015 को होगा, जबकि अंतिम चरण का चुनाव 5 नवंबर 2015 को होगा. कुल 243 सीटों के लिए चुनाव होगा. जैदी ने बताया कि बिहार में कुल 6.68 करोड़ मतदाता है. आयोग का प्रयास होगा कि मतदान का रिकार्ड टूटे. उन्‍होंने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं. उन्‍होंने कहा कि सभी लोगों को अपने लाइसेंसी हथियार डीएम के पास जमा कराने होंगे. असामाजिक तत्‍वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. अवैध हथियार और अवैध शराब रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी बुथों पर अद्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.

एक नजर में चुनाव की तिथियां

चरण नोटिफिकेशन नामांकन की अंतिम तिथि स्‍क्रूटनी की तिथि नाम वापसी की तिथि वोटिंग की तिथि
पहला 16 सितंबर 2015 23 सितंबर 2015 24 सितंबर 2015 26 सितंबर 2015 12 अक्‍तूबर 2015
दूसरा 21 सितंबर 2015 28 सितंबर 2015 29 सितंबर 2015 01 अक्‍तूबर 2015 16 अक्‍तूबर 2015
तीसरा 01 अक्‍तूबर 2015 08 अक्‍तूबर 2015 09 अक्‍तूबर 2015 12 अक्‍तूबर 2015 28 अक्‍तूबर 2015
चौथा 07 अक्‍तूबर 2015 14 अक्‍तूबर 2015 15 अक्‍तूबर 2015 17 अक्‍तूबर 2015 01 नवंबर 2015
पांचवां 08 अक्‍तूबर 2015 15 अक्‍तूबर 2015 17 अक्‍तूबर 2015 19 अक्‍तूबर 2015 05 नवंबर 2015

वोटों की गिनती : 08 नवंबर 2015

जानें किस चरण में कितने सीटों पर होगा मतदान

चरण कितने सीटों पर होगी वोटिंग
पहला चरण

49 सीट

दूसरा चरण 32 सीट
तीसरा चरण 50 सीट
चौथा चरण 55 सीट
पांचवां चरण 57 सीट

Next Article

Exit mobile version