मुलायम सिंह हमारे नेता ही नहीं, समधी भी हैं : लालू यादव
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव की घोषणा के बाद प्रेस से बात करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है , कार्यकर्ता तैयार रहे. उन्होंने कहा की यह बिहार का नहीं देश का चुनाव है. बिहार के चुनाव से भाजपा […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव की घोषणा के बाद प्रेस से बात करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है , कार्यकर्ता तैयार रहे. उन्होंने कहा की यह बिहार का नहीं देश का चुनाव है. बिहार के चुनाव से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में नकली नोट बांटेगी. नेपाल से नकली नोट ला रही है.
राष्ट्रीय जनता दल चुनाव का पूरी तरह से स्वागत करता है. प्रेस से बात करते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की वे किसी के उकसाने पर कुछ न करें और गाली -गलौज से दूर रहें. यह लोकतंत्र का महापर्व है. उन्होंने कहा कि एक चरण में चुनाव होता तो अच्छा होता लेकिन अब भी सही है. हम चुनाव के लिए तैयार हैं.
भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में नकली नोट बांटेगी. लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला . हाल में ही भाजपा और आरएसएस के समन्वय बैठक के बारे में बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस को हिसाब दे रही है. भाजपा आरएसएस से इस बात पर चर्चा कर रही है कि कम्यूनल एजेंडा को कैसे -कैसे चुनाव के पहले इंम्पीलेंमेंट किया जा सकता है.
मुलायम सिंह यादव के महागठबंधन से अलग होने के सवाल पर लालू यादव ने कहा माननीय मुलायम सिंह हमारे नेता ही नहीं बल्कि समधी भी है. हमारा बेटी-रोटी का संबंध है. हमने अपील किया है कोई भी नेता- कार्यकर्ता आदरणीय मुलायम सिंह के बारे में अपमानजनक शब्द न बोलें . हमारा दुश्मन भाजपा है. भाजपा से लड़ना है.
जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान के बीच पैदा विवाद को लेकर लालू ने कहा कि उनकी हालत पेड़ छोड़ने वाले बंदर की तरह हो गयी है.अब उन्हें भाजपा 5 सीट भी देगी तो संतोष करना पड़ेगा .