13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : पार्टियों में अब सीटों पर मंथन शुरु, BJP की सीटों पर चुनाव लड़ सकता है RJD

पटना : राजद इस बार विधानसभा के चुनाव में लोकसभ के चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में नहीं उतारेगा. विधानसभा चुनाव में नये और दमखम वाले उम्मीदवारों को टिकट दी जायेगी. जदयू के साथ सीटों के समझौते में राजद को भाजपा की सीटिंग सीटें मिलने जा रही है. जदयू अपनी सीटिंग सीटों […]

पटना : राजद इस बार विधानसभा के चुनाव में लोकसभ के चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में नहीं उतारेगा. विधानसभा चुनाव में नये और दमखम वाले उम्मीदवारों को टिकट दी जायेगी. जदयू के साथ सीटों के समझौते में राजद को भाजपा की सीटिंग सीटें मिलने जा रही है. जदयू अपनी सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा. दोनों दलों के बीच करीब दर्जन भर सीटों की अदला-बदली भी होगी.
लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को जदयू की सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार बनाया जायेगा. तेज प्रताप महुआ से और तेजस्वी को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया जायेगा. सीटों के चयन को लेकर महागंठबंधन के दो बड़े नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच इस बात की सहमति बन गयी है. एनडीए की सीटों के बटवारे की आधिकारिक घोषणा के बाद महागंठबंधन की सीटों का भी ऐलान कर दिया जायेगा. बाकी के चालीस सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस पूरी तरह अपने कोटे की सीटों को लेकर लालू और नीतीश पर ही निर्भर है. लालू-राबड़ी की बेटी और पाटिलपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार रही डा मीसा भारती के उम्मीदवार बनने की कम संभावना है. .
मंथन शुरू, लालू ने की नीतीश और शरद से बात : विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही राजद में मंथन का दौर आरंभ हो गया. 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू प्रसाद के सरकारी आवास पर गहमागहमी तेज हो गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लालू प्रसाद ने मंत्रणा की. इसी क्रम में उन्होंने जदयू अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बातचीत की.
देर शाम वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई विधायक व पूर्व विधायक पहुंचे. देर रात तक मंथन का दौर चलता रहा और लालू प्रसाद के आवास पर टिकटार्थियों की भीड़ जमी रही. राजद इस चुनाव में अपने सौ उम्मीदवार उतारेगा. महागंठबंधन में राजद और जदयू को सौ-सौ सीटें मिली है. जबकि कांग्रेस को चालीस सीटें दी गयी है. राजद के मौजूदा विधानसभा में 24 विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें