शत्रुघ्न सिन्हा को मिली Z जेड प्लस सुरक्षा

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को जेड प्लस के साथ-साथ एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग) स्तर की सुरक्षा सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी गयी है. गृह विभाग में राज्य सुरक्षा समिति की हुई बैठक में इस मसले पर सहमति बन गयी है. एएसएल स्तर की सुरक्षा बिहार में सिर्फ दो विशिष्ट लोगों राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 5:46 AM
पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को जेड प्लस के साथ-साथ एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग) स्तर की सुरक्षा सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी गयी है. गृह विभाग में राज्य सुरक्षा समिति की हुई बैठक में इस मसले पर सहमति बन गयी है. एएसएल स्तर की सुरक्षा बिहार में सिर्फ दो विशिष्ट लोगों राज्यपाल और सीएम को ही दी जाती है.
दूसरी तरफ, पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को बिहार की तरफ से मिली एएसएल श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है. राज्य सरकार ने पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड करते हुए ‘वाय’ से ‘जेड’ स्तर कर दी गयी है. इनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने से संबंधित आदेशगृह विभाग ने जारी कर दिया है.
इस तरह राज्य में जेड श्रेणी की सुरक्षा पाने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. इस सुरक्षा घेरे में आने के बाद अब एमपी महोदय चौबीसो घंटे कमांडो की सुरक्षा में घिरे रहेंगे. सड़क पर जब उनकी गाड़ी चलेगी, तो आगे और पीछे सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी स्कॉट करेगी.

Next Article

Exit mobile version