भाजपा नकली नोट मंगा कर बांटेगी : लालू प्रसाद

पटना : विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि हम तो इसका इंतजार कर रहे थे. एक चरण में चुनाव कराने की हमारी मांग की थी. आयोग ने पांच चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. काफी लंबा चुनाव होगा. कोई बात नहीं है. हमलोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 5:57 AM
पटना : विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि हम तो इसका इंतजार कर रहे थे. एक चरण में चुनाव कराने की हमारी मांग की थी. आयोग ने पांच चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. काफी लंबा चुनाव होगा. कोई बात नहीं है. हमलोग पूरी तैयारी की है. आयोग ने पर्व-त्योहार काे ध्यान में रखा है, यह अच्छा है.
उन्होंने बुधवार को 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि चुनाव में भाजपा नेपाल के रास्ते नकली नोट मंगा कर बांटेगी और जब छापेमारी होगी, तो गरीब लोग पकड़े जायेंगे.
इससे सतर्क रहना होगा. लोगों से सावधानीपूर्वक इवीएम को देख कर मतदान करने का सुझाव देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हड़बड़ी में मतदान नहीं करें. अपने ही अंदाज में पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामूली चुनाव नहीं है. पूरे देश का चुनाव है. इस चुनाव के साथ ही भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी.
हमलोगों के बीच सीटों का बंटवारा जल्दी हो जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमारे समधी हैं. मैंने कहा दिया है कि वे जो बाेलें, उनके बारे में कोई कुछ नहीं बाेलेगा. भाजपा के विरोध में हम उनको िपयरे धोती पहना कर मना लेंगे. एनडीए के विरोध में हम सब एक हैं. बिहार में भाजपा की दाल नहीं गलनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version