सेंट्रल पैथोलॉजी में हंगामा, गार्ड ने युवक को पीटा

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के सेंट्रल क्लिनिकल पैथोलॉजी में बुधवार की दोपहर हो हंगामा हो गया, जब जांच कराने के लिए आये एक युवक व गार्ड में कहा-सुनी हुई. इसके बाद आक्रोशित युवक की गार्ड ने पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेंट्रल क्लिनिकल पैथोलॉजी में दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 6:47 AM
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के सेंट्रल क्लिनिकल पैथोलॉजी में बुधवार की दोपहर हो हंगामा हो गया, जब जांच कराने के लिए आये एक युवक व गार्ड में कहा-सुनी हुई. इसके बाद आक्रोशित युवक की गार्ड ने पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेंट्रल क्लिनिकल पैथोलॉजी में दोपहर साढ़े 12 बजे तक मरीजों को जांच के लिए कतार में लगाया जाता है. इसके बाद दो बजे तक जांच का सैंपल मरीज से संग्रह किया जाता है.
इसी बीच लगभग एक बजे बंटी कुमार नामक युवक आया और जांच के लिए कहने लगा. इस पर उपस्थित कर्मियों ने कहा कि कल आएं, अब समय खत्म हो गया. इसी बात से नाराज हो युवक हंगामा करने लगा. तभी तैनात सुरक्षा प्रहरी आये और बंटी को बाहर निकालने लगे. इस पर बंटी ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी.
इससे बंटी का सिर फट गया. इसके बाद हंगामा बढ़ गया. इसी बीच हंगामे की खबर पाकर मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नृपेंद्र नारायण सिन्हा भी पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. उपाधीक्षक ने बताया कि युवक ने लिखित शिकायत उनके पास दर्ज की है. वे दोषी पर कार्रवाई करेंगे. बताते चलें कि मंगलवार कों केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर भी गार्ड ने एक युवक की पिटाई की थी.

Next Article

Exit mobile version