Advertisement
अक्तूबर में मिलेगा स्मार्ट कार्ड में लाइसेंस और ऑनर बुक
स्मार्ट कार्ड की खरीद के लिए बेल्ट्रॉन को राशि मिली पटना : विगत सात माह से स्मार्ट कार्ड के लिए परेशान लोगों को राहत मिलनेवाली है. अक्तूबर के पहले सप्ताह से स्मार्ट कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का निबंधन ऑनर बुक मिलने की संभावना है. परिवहन विभाग ने स्मार्ट कार्ड की खरीद के लिए […]
स्मार्ट कार्ड की खरीद के लिए बेल्ट्रॉन को राशि मिली
पटना : विगत सात माह से स्मार्ट कार्ड के लिए परेशान लोगों को राहत मिलनेवाली है. अक्तूबर के पहले सप्ताह से स्मार्ट कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का निबंधन ऑनर बुक मिलने की संभावना है. परिवहन विभाग ने स्मार्ट कार्ड की खरीद के लिए बेल्ट्रॉन को राशि भुगतान किया है.
जानकारों के अनुसार परिवहन विभाग ने चार करोड़ रुपये एडवांस भुगतान किया है. बेल्ट्रॉन ने स्मार्ट कार्ड की खरीद के लिए संबंधति एजेंसी द्वारा राशि की मांग किये जाने पर परिवहन विभाग ने राशि का भुगतान किया है. राशि का भुगतान होने के बाद स्मार्ट कार्ड की खरीद होगी.
सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्तूबर के पहले सप्ताह में सभी जिला परिवहन कार्यालय में स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. स्मार्ट कार्ड को लेकर बेल्ट्रॉन द्वारा सारी कार्रवाई की जा रही है. टेंडर प्रोसेस में हैदराबाद की कंपनी का चयन हुआ है.
कंपनी के चयन होने के बाद स्मार्ट कार्ड जारी करने की कार्रवाई शुरू होगी. स्मार्ट कार्ड की किल्लत से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के निबंधन ऑनर बुक पेपर मोड में मिल रहा है. पेपर मोड में मिलनेवाला ड्राइविंग लाइसेंस मात्र छह माह के लिए वैलिड है.राज्य में सालाना 12-13 लाख स्मार्ट कार्ड की खपत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement