बिहार चुनाव : शाहनवाज बोले, अल्पसंख्यकों का झुकाव अब भाजपा की तरफ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों का एलान कर दिये जाने के साथ ही भाजपा ने जदयू-राजद गंठजोड़ पर हमला तेज कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सभी अल्पसंख्यकों का झुकाव भाजपा की तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 3:05 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों का एलान कर दिये जाने के साथ ही भाजपा ने जदयू-राजद गंठजोड़ पर हमला तेज कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सभी अल्पसंख्यकों का झुकाव भाजपा की तरफ है और वे सिर्फ विकास चाहते है. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश अब तक अल्पसंख्यकों को अपना वोट बैंक मानते आये है लेकिन आज समय बदल गया है और अल्पसंख्यकों का झुकाव भाजपा की तरफ हो गया है.

तिथियों की घोषणा होने के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आज पटना पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदारी से बिहार की जनता को अपने कामों का हिसाब दें. भाजपा प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर हमला तेज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने शासनकाल के दौरान किये गये पांच कामों को बताये जिसको लेकर उन्हें दोबारा सीएम बनने का मौका दिया जाये.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मोर्चे पर विफल रहे है. बिहार का विकास भाजपा का मुख्य मुद्दा है और इसी मुद्दे के साथ एनडीए जनता के बीच जायेगी. बिहार की जनता इस बार जदयू-राजद को नकार देगी और भाजपा को एक राज्य का विकास करने का एक मौका देने का मन बना चुकी है.

Next Article

Exit mobile version