13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक जदयू की 100 सीटों के लिए आ चुके हैं 1500 बायोडाटा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के साथ-साथ जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है. हर कोई टिकट की चाहत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सात, सर्कुलर रोड स्थित सीएम हाउस में कतार लगा कर लोगों मुख्यमंत्री से मिलने […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के साथ-साथ जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है. हर कोई टिकट की चाहत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सात, सर्कुलर रोड स्थित सीएम हाउस में कतार लगा कर लोगों मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. संगठन के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक अपनी-अपनी बायोडाटा तैयार कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास और पार्टी कार्यालय में जमा करवा रहे हैं.
हर कोई अपनी उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं अौर टिकट मिलने पर जीत सुनिश्चित बता रहे हैं. मुख्यमंत्री सभी की बातों को सुन रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वर्तमान में जो विधायक हैं उनका टिकट क्यों काटा जाये? और जो लोग टिकट का दावा कर रहे हैं उन्हें टिकट क्यों दी जाये? इस पर जदयू के नेता-कार्यकर्ता ने अपने-अपने तर्क रखे. बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना है. इसके इससे ज्यादा सीटिंग सीटें तो है ही अब तक करीब 1500 नये बायोडाटा भी आ गये हैं.
कुछ बायोडाटा मुख्यमंत्री को दिये गये तो कुछ जदयू कार्यालय में जमा किये गये हैं. सभी बायोडाटा को जिला व विधानसभा वार पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ही डाटाबेस तैयार किया जा रहा है.
बायोडाटा में नाम, पता, विधासनभा क्षेत्र, जिला, मोबाइल नंबर, उपलब्धि का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है और उसे मुख्यमंत्री के पास भेजा जा रहा है. जदयू आलाकमान अंतिम रूप से तय करेगा कि किसे प्रत्याशी बनाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें