निराधार बयानों से बाज आये राजद-जदयू : नंदकिशोर
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद भी जिस तरह से नीतीश कुमार व लालू प्रसाद भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद बयानवाजी कर रहे हैं उससे पता चलता है कि इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. नीतीश अपने दो साल के काम के […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद भी जिस तरह से नीतीश कुमार व लालू प्रसाद भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद बयानवाजी कर रहे हैं उससे पता चलता है कि इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. नीतीश अपने दो साल के काम के आधार पर क्यों नहीं वोट मांग रहे हैं.
वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह बिहार सरकार को बदनाम कर रही है. हकीकत तो यह है कि भाजपा सिर्फ बिहार सरकार की नाकामी जनता के सामने ला रही है.गलत आरोप तो वे खुद हर दिन लगा रहे हैं.
श्री यादव ने राजद प्रमुख के उस बयान पर भी कड़ा एतराज जताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा बिहार चुनाव में नकली नोट बांटेगी. श्री यादव ने कहा कि वो इसी तरह के बयानों के सहारे चर्चा में रहना चाहते हैं, लेकिन अब जनता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती.
अगर राजद प्रमुख को पता है कि नेपाल में नकली नोट छापे जाते हैं और वहां से भारत आते हैं तो ये बेहद गंभीर मामला है, वो इसे संबंधित अधिकारियों और विभागों को बताएं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. श्री यादव ने नसीहत दी कि राजद प्रमुख बिहार की जनता को इस तरह का अपमान लगाकर अपमानित न करें कि पैसे लेकर वोट देती है.
श्री यादव ने कहा कि इस बार चुनाव का मुद्दा ही परिवर्तन है और परिवर्तन से ही बिहार का विकास होगा. जनता भाजपा के नेतृत्व में इस बार एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है और परिवर्तन तय है. जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन को अंदाजा हो गया है कि बिहार चुनाव में उनका बुरा हाल होने वाला है, इसीलिए वो भाजपा और केंद्र सरकार पर झूठे और हास्यास्पद आरोप लगाने में जुटी है.